![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-186-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | शहर के व्यस्ततम चौराहों में शामिल चोरगलिया रोड का चौराहे के पास नगर निगम लाइब्रेरी की बिल्डिंग के पास दिल्ली ज़ाएका के नाम से एक रेस्टोरेंट है जो वर्तमान समय में बंद चल रहा है रेस्टोरेंट के मालिक हाजी उस्मान के द्वारा बताया गया कि विगत रात्रि उनकी दुकान के बाहर जंजीर में लगा ताला तोड़कर रेस्टोरेंट के बराबर में रखा लोहे का जाल पीतल के नल टोटी रोटी बनाने का तंदूर व अन्य सामान चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया जिसकी सूचना थाना बनभूलपुरा को दी जा रही है,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-22-at-12.20.27-462x1024.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/Nainital-women-file-a-complain-against-her-husband-1200x702-8-1024x599.jpg)
हाजी उस्मान के द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व में भी बाहर रखा सामान कई बार चोरी हो चुका है तथा यह नशेड़ीयो का काम लगता है,
क्षेत्र में नशेड़ीयो का इतना प्रकोप है की आए दिन क्षेत्र में चोरी की सूचनाएं आती रहती है चोर इस तरह का सामान खरीद कर क्षेत्र में कबाड़ का काम कर रहे हैं कबाड़ीयो को ही बेचते होंगे अगर क्षेत्र के कबाड़ी इस तरह का सामान ना खरीदें तो इस तरह की चोरियों पर रोक लग सकती है और नशे पर भी अंकुश लग सकता है,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-22-at-12.20.27-1-1024x485.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-22-at-12.20.28-1-1024x485.jpeg)
कई लोगों द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में नशे के बढ़ते चलन के पीछे कहीं ना कहीं चोरी का सामान खरीदने वाले लोग भी नशे के कारोबार को बढ़ाने में अपना सहयोग दे रहे हैं क्योंकि अगर चोर अपना चोरी का सामान नहीं बैच पाएंगे तो चोरी करना बेकार हो जाएगा और नशा कम होता जाएगा अधिकारियों को इस और भी अपना ध्यान देना चाहिए,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-22-at-12.20.28-1024x485.jpeg)
नशा शहर को पूरी तरह से खोखला करने पर लगा हुआ है आए दिन चोरियों के खुलासे में कहीं ना कहीं नशा करने वाले लोग ही शामिल है जिसमें स्मैक का नशा नई पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है इसके लिए हमें अपने स्तर से भी जागरूकता अभियान चलाने होंगे जिससे कि हमारा शहर नशे की महामारी से सुरक्षित हो सके
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/SKA-2-964x1024.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-28.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595