![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-21-at-09.24.47-1024x575.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर , हल्द्वानी | सीओ सिटी हल्द्वानी द्वारा किया खुलासा बीते कुछ समय से हल्द्वानी और लाल कुआं में चोरी की विभिन्न वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में भारी मात्रा में घरों से चोरी किया सामान हुआ बरामद दोनों को गिरफ्तार करने के बाद भेजा गया जेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी टीपी नगर रामपुर रोड क्षेत्र के महादेव एंक्लेव जीतपुर नेगी में अज्ञात बदमाश दो मकान का दरवाजा अलमारी तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी करके ले गए थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी के जेवरात नकदी बरामद दोनों को आज न्यायालय में पेश करने के बाद भेजा गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-21-at-09.24.48-1024x575.jpeg)
जेल पुलिस के अनुसार 28 अगस्त को अज्ञात चोरों ने योगेश चंद्र मिश्रा के आवास वार्ड नंबर 56 मानपुर पश्चिम में विनोद सिंह नेगी के घर के दरवाजे अलमारी तोड़कर नगदी व जेवरात की की थी चोरी जिस संबंध में गृह स्वामियों के द्वारा थाने में दी गई शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने धारा 380/457 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर धारा 34/411 आईपीसी धारा की बढ़ोतरी की थी पुलिस ने गिरफ्तार
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-21-at-09.24.47-1-1024x575.jpeg)
आरोपियों के पास से पीली धातु का सामान कीमत लगभग 3 लाख का सामान बरामद किया पुलिस के द्वारा बताया गया है कि आरोपी आबिद हुसैन का आपराधिक इतिहास रहा है उसके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं पुलिस टीम में निरीक्षक अरुण कुमार सैनी ,उप निरीक्षक संजीव कुमार राठौर, उपनिरीक्षक निरीक्षक मनोज यादव ,कनिष्ठ परवेज अली ,हेमंत चन्याल, मुजफ्फर अली ,घनश्याम आर्या, मुन्ना सिंह नसीम अहमद रियाज अहमद एसटीएफ अनिल गिरी एसओजी शामिल है
देखे वीडियो
हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर ** सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले
और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **
अतुल अग्रवाल *हालात-ए-शहर
वेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी
atulagarwal9927@gmail.com* न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
- 9927753077 ** 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595