हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आए शिव कावड़ संघ के कांवरियों ने सत्यनारायण मंदिर शिवालय में जलाभिषेक किया > VIDEO

हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आए शिव कावड़ संघ के कांवरियों ने सत्यनारायण मंदिर शिवालय में जलाभिषेक किया > VIDEO
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | शिव कावड़ संघ के तत्वधान में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आए हुए कांवरियों द्वारा सत्यनारायण मंदिर शिवालय में जलाभिषेक करके प्रारंभ किया गया

शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कालु सिद्ध मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर पटेल चौक ,भैरव मंदिर, मटर गली श्री राम मंदिर, देवी मंदिर , अमलेश्वर मंदिर होते हुए मीरा मार्ग, महावीर गंज शिव मंदिर ,रामपुर रोड विष्णुपुरी दुर्गा मंदिर आदि में जलाभिषेक करते हुए शिव कावड़ियों का शहर में कई जगह सभी संगठनों ने स्वागत किया

चार साहिब जादे गुरुद्वारा कमेटी, युवा युवा वैश्य महासभा ,प्राचीन श्री राम मंदिर रामलीला मोहल्ला , श्री श्याम सेवा मंडल,बर्तन बाजार ,सदर बाजार मीरामार ,आदि मुख्य बाजार मे व्यापारी द्वारा पुष्प वर्षा कर शिव कांवरियों का जोरदार स्वागत किया

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य पर हुआ जानलेवा हमला

जलाभिषेक यात्रा में सम्मिलित गंगा प्रसाद जायसवाल पूर्व रामलीला कमेटी अध्यक्ष ,नवयुग संघ के हरिशंकर गुप्ता , राम मंदिर के विवेक शर्मा,युवा वैश्य वैश्य महासभा के अध्यक्ष उमेश गुप्ता ,महामंत्री रमेश केसरवानी श्री रामलीला कॉमेटी के तनुज गुप्ता, प्रदीप प्रदीप जनोटी ,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कार्तिक हरबोला छात्र नेता पंकज रावत, शिवसेना नगर उपाध्यक्ष प्रमोद आर्य, मीडिया प्रभारी अभिषेक कश्यप भीमताल विधानसभा अध्यक्ष मुकेश बिष्ट , शिवसेना महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ,सुशील गुप्ता प्रकाश जोशी ,शिवसेना मंडल सचिव सरजू प्रसाद पांडे ,पत्रकार गिरीश गोस्वामी शिव का कावड़ संघ के संरक्षक रूपेंद्र नागर, हरीश नाथ गोस्वामी ,हरिमोहन अरोरा ,शिव कपूर ,हरिमोहन अरोरा ,लाला जयसवाल ,राम रूप गुप्ता ,राजकुमार राजपूत, हरीश सागर ,मुनेश मित्तल , आदि समाजिक लोग सम्मिलित हुए जलाभिषेक कावड़ यात्रा का समापन प्राचीन शिव मंदिर मंगल पढ़ाव मैं संपन्न हुआ सभी कांवरियों ने पूर्ण रूप से जलाभिषेक कर कावड़ यात्रा को विराम दिया तदोपरांत विशाल भंडारे का कांवरिया का स्वागत में विशाल भंडारा किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया महंत जितेंद्र नागर ने बताया कि इस बार सभी कावड़ियों ने सनातन धर्म को संगठित और मजबूत करने के उद्देश्य एवं भारत हिंदू राष्ट्र के रूप में बने इस संकल्प के साथ जलाभिषेक किया कावड़ यात्रा में सम्मिलित कांवरियों में महंत जितेंद्र नागर,अध्यक् धर्मेंद्र गुप्ता ,गगन चोपड़ा पंकज अग्रवाल, रवि गुप्ता विनीत गुप्ता ,अशोक कश्यप ,,घासीराम कश्यप ,विनोद वासने ,गणेश वार्ष्णेय, पंकज शर्मा, चंदू डीजे, नवीन गुप्ता विनीत गुप्ता विनीत गुप्ता शिवसेना जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सनी कपूर ऋषभ कुमार आदि कांवरिया  सम्मिलित हुए