![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/IMG_20210426_12035446.jpg)
\हल्द्वानी हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) दिनेशपुर के मदनापुर गाँव मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चार साल की बच्ची का बिना सेम्पल लिए कोरोना की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई अब स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं । तो बच्ची का पिता मामले की शिकायत करने की बात कह रहा है ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-12-at-23.35.47-524x1024.jpeg)
ज्ञात हो पिछले सप्ताह नगर के निकटवर्ती गांव अमृतनगर दो में 100 से अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के उपरांत पास ही के गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच हेतु कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें तमाम ग्रामीणों ने जांच हेतु सैम्पल दिए । इसी क्रम में खटोला दो निवासी पंकज बैरागी ने जांच हेतु सैम्पल दिया । कैम्प में उपस्थित कर्मियों से उन्होंने अपनी चार साल की बेटी के जांच की बात कही । लेकिन बेटी का सैम्पल नही दिया ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-13-at-08.58.54-1024x671.jpeg)
रविवार को जब रिपोर्ट आई तो पंकज बैरागी की नेगेटिव रिपोर्ट जबकि बेटी को कोरोना संक्रमित दर्शाया गया । पंकज बैरागी ने बताया जब उनकी बेटी का सैम्पल ही नही लिया गया तो रिपोर्ट पॉज़िटिव कैसे आयी । स्वास्थ्य विभाग की ओर से हुई लापरवाही के कारण आज लोग तमाम सवाल उठा रहे हैं । उधर सैम्पलिंग प्रभारी डॉ उपेंद्र रावत ने इसे लैब की खामी होना बताया गया । आखिर कोरोना काल मे इतनी बड़ी चूक से स्थानीय लोग सख्ते में हैं और तरह तरह की बात कर रहे हैं ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-13-at-08.58.08-1024x665.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-105.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595