अबकी बार आर या पार ब्राह्मण समाज करेगा चुनाव का बहिष्कार-अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा

अबकी बार आर या पार ब्राह्मण समाज करेगा चुनाव का बहिष्कार-अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा के अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री जी को हल्द्वानी के एसडीएम द्वारा ब्राह्मणों की अनदेखी होने पर जन आक्रोश रैली के माध्यम से ब्राह्मणों की मांगों के संदर्भ में मांग पत्र वा ज्ञापन सौंपा

जिसमें समस्त ब्राह्मण महासभा की कुमाऊं की इकाइयों ने भाग लिया रामनगर काशीपुर दिनेशपुर बाजपुर रुद्रपुर सितारगंज हल्द्वानी नैनीताल दिनेशपुर रानीखेत अल्मोड़ा नैनीताल पंडित विशाल शर्मा ने बताया कई वर्षों से पक्ष विपक्ष के द्वारा ब्राह्मणों की अनदेखी होने पर ज्ञापन एवं मांग पत्र सौंप चुके हैं लेकिन किसी ने किसी ने भी ब्राह्मणों की मांगों पर गौर नहीं करा और अगर ब्राह्मणों की मांगे नहीं मानी तो आने वाले चुनावों में ब्राह्मण समाज चुनावों का बहिष्कार करेगा पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि ब्राह्मणों में अत्यंत रोष व्याप्त है और समस्त उत्तराखंड का ब्राह्मण एकजुट हो चुका है उत्तराखंड महासभा ब्राह्मण महासभा की 170 से अधिक इकाइयां होने पर हजारों ब्राह्मण संस्था से जुड़े हुए है

यह भी पढ़ें 👉  नशे कारोबारियों पर ताबड-तोड़ कार्यवाही 12 पेटी शराब के साथ 01 और शराब तस्कर को भेजा जेल।

पंडित विशाल शर्मा ने नारा दिया अबकी बार आर या पार अन्यथा चुनाव का होगा बहिष्कार आज रैली में मौजूद प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्र भट्ट प्रदेश महामंत्री उमेश जोशी प्रदेश सचिव सुनील बमेटा रविंद्र श्रोतीया मोहन कांडपाल सुशील शर्मा शंकर फुलारा सुशील भट्ट अमृत पांडे सुशील शर्मा नितिन दुर्गापाल पंकज कौशिक आरसी त्रिपाठी महिला प्रदेश अध्यक्ष अमिता लोनी सुभाषिनी द्विवेदी निशा बेला हेमा पांडेय मीरा उनियाल सुनीता तिवारी सतीश खुले बृजेश तिवारी करुणा शंकर कांडपाल राजू पाठक चंद्रकला राय आदि पदाधिकारी मौजूद थे

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...