बनभूलपुरा क्षेत्र में कांग्रेस भाजपा केवल वोट बैंक की करते है राजनीती – सपा अख्तर अली

बनभूलपुरा क्षेत्र में कांग्रेस भाजपा केवल वोट बैंक की  करते है राजनीती – सपा अख्तर अली
ख़बर शेयर करें -

समाजवादी पार्टी प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभर कर आ रही है एवं प्रदेश में सरकार समाजवादी पार्टी ही बनाएगी

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अख्तर अली के द्वारा कहा गया है कि विगत रात्रि बनभूलपुरा क्षेत्र में राजनीतिक पार्टी के एक नेता द्वारा एक जनसभा की गई | विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनज़र पार्टी के नेताओं के द्वारा जनता के मध्य जाकर जनसभाएं की जा रही हैं , अख्तर का कहना है कि चुनावी दौर में पार्टी के नेताओं के द्वारा पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए सभाये की जाती हैं उनके द्वारा भी सोशल मीडिया पर कल रात्रि की सभा का प्रसारण देखा गया , सभा को लेकर अख्तर अली का कहना है कि चुनावी मौके पर जनसभा को कुछ लोग तवज्जो दे रहे थे ,उनको जनसभा में हदीसी बातों को नहीं जोड़ना चाहिए था ,चुनावी दौर में ऐसी जनसभाओं को चुनावी नजर से देखा जाए तो बेहतर है, उनका कहना है कि नेताओं की नजरों में अपनों को बेहतर साबित करने के लिए ऐसी जनसभाओं में हदीसी बातों एवं धर्म को बीच में नहीं लाना चाहिए , वही उनका कहना है कि यदि आपने जनता के लिए कोई कार्य किए हैं अपने किए गए कार्य पर वोट मांगे , पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुंचा कर अपनी बात रखिए वही अख्तर अली का कहना है कि बनभूलपुरा क्षेत्र की अवाम का दुर्भाग्य है कि की आवाम को ऐसे नेता मिले जिनके द्वारा हमारी समस्याओं का आज तक कोई भी समाधान नहीं किया गया अख्तर अली के द्वारा आरोप लगाए गए चुनावों से महज दो महीने पहले अवाम के बीच में आते हैं अपनी झूठी उपलब्धियां गिनाते हुए आवाम को लॉलीपॉप दे कर गुमराह करते रहते हैं जिन रास्तों से गुजरते हैं क्या उनको दिखाई नहीं देते बदहाल टूटी सड़कें अख्तर अली के द्वारा निवर्तमान और वर्तमान सरकार के नेताओं पर आरोप लगाया गया कि , क्षेत्र में इनके द्वारा कोई भी पिछले 21 वर्षों से कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए हैं अख्तर अली का कहना है कि पिछले 21 वर्षों से कांग्रेस एवं भाजपा के द्वारा शासन किया गया है

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में कलह इस्तीफों का दौर जारी उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव 2022 में मिली करारी हार के बाद

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा गया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे के खंभे कांग्रेस पार्टी की ही देन है क्योंकि कांग्रेस के कार्यकाल में ही आवाम को डराने की नियत से रेलवे के खंभे लगवाए गए थे ,

वही उनके द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि लगभग सवा लाख की आबादी वाले क्षेत्र में ना ही तो कोई सरकारी अस्पताल -बेहतर शिक्षण संस्थान- लड़कियों के लिए डिग्री कॉलेज -तक नहीं बना सके वही उनका यह भी आरोप है कि जो भी सरकारे रही उनके द्वारा एक ही विचारधारा हमारे समाज के प्रति देखी गई यदि क्षेत्र में मुस्लिम समाज के युवा शिक्षा ग्रहण कर लेंगे शिक्षित होकर कल हम से यह सवाल जवाब करेंगे इसी के डर से यहां के युवाओं को बेहतर शिक्षा मुहैया नहीं कराई गई ,

यह भी पढ़ें 👉  आप के मंत्री गोपाल राय ने भाजपा-कॉग्रेस को घेरा कहा आप ऐसे करेगी उत्तराखंड में चुनाव की शुरुआत

अख्तर अली के द्वारा यह भी आरोप लगाए गए कि कई वर्षों से राज कर रही कांग्रेस पार्टी के द्वारा भी यही नीति हमारे समाज के खिलाफ अपनाई गई यदि यह समाज शिक्षित हो जाएगा तो हम वोट बैंक की राजनीति कैसे कर पाएंगे इसी विचारधारा के साथ कांग्रेस पार्टी ने आज तक मुस्लिम समाज के युवाओं को शिक्षित नहीं होने दिया आज अवाम बहुत बेहतर तरीके से समझ चुकी है ,विगत 21 वर्षों से बनभूलपुरा की आवाम के साथ जो वोट बैंक की राजनीति की जा रही है आवाम अब पूरी तरह इनके मंसूबो को समझ चुकी है,

आज कुछ ठेकेदारों को साथ लेकर जगह-जगह जनसभाएं करके बनभूलपुरा क्षेत्र की आवाम को गुमराह करने के मंसूबे लिये घूम रहे है , अब नहीं होंगे कामयाब – अख्तर का कहना है कि यह हमारी गलतफहमी है कि हम आजाद हो गए आज भी यही राजनीतिक पार्टियां हमको गुलामी की जंजीरों में जकड़कर रखना चाहती है उनका आरोप है कि हमारी अवाम के बीच कुछ ऐसे व्यक्ति भी हैं जो इन नेताओं के आगे नंबर बढ़ाने के लिए अवाम को गुमराह करते हुए ऐसी बातें करते है जिससे एवं डरकर इन पार्टियों को वोट देकर इस क्षेत्र की कमान सौंप दें , वही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि कांग्रेस ने 10 साल राज किया भाजपा ने 5 साल राज किया लेकिन बनभूलपुरा की आवाम को आज तक अंधेरे में ही रखा जनता अब इनकी बातों से गुमराह नहीं होगी वही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि समाजवादी पार्टी अपनी विचारधारा के साथ अवाम के बीच जाकर पार्टी के द्वारा किए गए कार्य को जन जन अपनी पार्टी की विचारधारा को रखते हुए चुनाव लड़ेंगी यदि अवाम ने आशीर्वाद दिया तो प्रदेश में एक बेहतर सरकार बनाकर आवाम की समस्याओं के समाधान के लिए दिन रात काम करेंगे आज जनता बदलाव चाहती है तीसरा विकल्प चाहती है समाजवादी पार्टी प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभर कर आ रही है एवं प्रदेश में सरकार समाजवादी पार्टी ही बनाएगी

यह भी पढ़ें 👉  आज देश में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं प्रकृति खेती व जल संरक्षण और स्वच्छता हर क्षेत्र में महिलाओं ने उत्कृष्ट काम किया-नरेंद्र मोदी