आम आदमी पार्टी के पुराने कार्यकर्तााओं का पार्टी से मोह भंग समाजवादी में हुए शामिल

आम आदमी पार्टी के पुराने कार्यकर्तााओं का पार्टी से मोह भंग समाजवादी में हुए शामिल
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शुऐब अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण तिवारी ,जिला अध्यक्ष नैनीताल डिंपल पांडे, एवं उधम सिंह नगर अध्यक्ष योगेंद्र यादव के नेतृत्व में धनराज भारती को बाजपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया |

भारती का कहना है कि वह पिछले 10 वर्षों से आम आदमी पार्टी में निष्ठा के साथ कार्य कर रहे थे लेकिन इतना वक्त बीत जाने के बाद भी वरिष्ठता के अनुसार पार्टी के द्वारा उनको कोई भी मान सम्मान नहीं दिया गया , वही भारती का कहना है कि जब आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे ऐसा महसूस हुआ था कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार और स्वच्छ छवि वाली पार्टी है, लेकिन वर्तमान में देखा जा रहा है कि आज केजरीवाल उत्तराखंड की जनता को ठगने के लिए यहां पहुंच कार बड़ी बड़ी घोषणा करने में दिखाई दे रहे हैं,

यह भी पढ़ें 👉  सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को पहलवान बेटियों के साथ दुर्व्यवहार एवम बर्बरता को लेकर एक प्रार्थना पत्र किया प्रेषित>VIDEO

यदि केजरीवाल आज जो घोषणाएं उत्तराखंड में कर रहे हैं पहले यह बताएं कि दिल्ली में कितने युवाओं को रोजगार दिए गए ,कितनी घोषणाये पूरी की गई जो कि आज हल्द्वानी या कुमाऊ के अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने में लगे हैं ,वही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि पिछले 21 वर्षों से भाजपा एवं कांग्रेस के द्वारा प्रदेश की जनता को केवल छलने का काम किया है, समाजवादी पार्टी 2022 के चुनावों में जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में एक स्वच्छ छवि वाली सरकार अवश्य बनाएगी धनराज भारती के साथ सुखविंदर सिंह गिल – सोनू कंबोज- राजेंद्र कुमार वालिया- ने भी समाजवादी पार्टी में सदस्यता ग्रहण की है कार्यक्रम के दौरान निर्मला आर्य प्रदेश उपाध्यक्ष महिला, अख्तर अली महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी -अनम मलिक प्रदेश सचिव युवजन -मुशीर नवाब जिला अध्यक्ष युवजन – इकराम महानगर अध्यक्ष मुलायम यूथ ब्रिगेड – शाहिद हुसैन मीडिया प्रभारी जिला नैनीताल मौजूद रहे

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी ----- हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग तथा ममता...