नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही हुई उजागर

नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही हुई उजागर
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) देश में एक ओर स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है , वही आज स्वच्छ भारत अभियान की खुली पोल मामला नगर पालिका सितारगंज के सफाई कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली सफाई करते समय स्कूल कस्तूरबा गांधी गेट के पास सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा उठाने के बाद एक मरा हुआ कुत्ता देख कर भी नहीं उठाया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड मुख्य अभियुक्त अब्दुल मलिक व बेटा गिरफ्तार-एसएसपी प्रहलाद मीणा

वहीं उपस्थित नगर वासियों ने अधिशासी अधिकारी सरिता राणा से शिकायत की शिकायत के बाद हरकत में आए अधिकारी सरिता राणा उन्होंने नगरपालिका कर्मचारियों से मरे हुए कुत्ते को उठाने के लिए कहा जो कि 5 दिनों से नाली के अंदर पड़ा था नगरपालिका ईओ सरिता राणा ने बताया कि मैंने इनको पहले भी निर्देशित किया है

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद् भागवत कथा स्थल रामलीला मैदान हल्द्वानी से भव्य कलश यात्राशोभा निकाली गई…देखे VIDEO

कि सफाई करते समय कहीं भी गंदगी न छोड़ें अगर इन्होंने ऐसा किया है तो मैं इनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करुंगी । सरिता राणा ने बताया अगर आगे से ऐसा कहीं देखने को मिलता है तों क्षेत्र के कोई भी वार्ड वासी मुझे संपर्क कर मुझसे इनकी शिकायत कर सकते हैं जिस पर मैं तुरंत एक्शन लूंगी

यह भी पढ़ें 👉  कुम्भकर्णी नींद मे आबकारी की फ़ौज मदिरा कारोबारियों की मौज ज़िम्मेदार ?