![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-26-at-11.21.15.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी \रूद्रपुर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 15वें वित्त आयोग की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आहूत की गयी। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में जो भी स्वास्थ्य सम्बन्धित कार्य किया जाता है उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि क्षेत्र में जो भी कार्य प्रारम्भ किया जाता है उसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि जनता को योजनओं की जानकारी प्राप्त हो सके व उनका लाभ ले सकें। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बजट प्राप्त हो चुका है उनमें तत्काल उच्चीकरण का कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी डायग्नोस्टिक सेंटरों पर स्वास्थ्य सम्बन्धी जांचे की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को अनावश्यक दूरी न तय करनी पड़े।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-26-at-11.20.49-1024x434.jpeg)
उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि जो स्वास्थ्य केन्द्र किरायें के भवन पर संचालित है उनके लिए भूमि चिन्हिकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। उन्होने कहा कि भूमि चिन्हिकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारी विशेष फोकस करें, आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व ग्राम प्रधानो से समन्वय बना के कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता, पादर्शिता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जायें इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये, यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही प्रकाश में आयी तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अपने अधीनस्थों को निर्देश दे कि जो भी बजट प्राप्त होते है उसे कमेटी में सबकी सहमति व पादर्शिता के साथ व्यय करें ताकि जनता को उसका लाभ मिल सक
संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी |
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **
हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *
सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले
और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **
अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर
वेबसाइटwww.@halateshahar.in
मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com
न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
9927753077 ** 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595