दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के तेजस तिवारी को पुष्कर सिंह धामी ने विश्व का यंगेस्ट फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी बनने पर देहरादून में किया सम्मानित

दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के तेजस तिवारी को पुष्कर सिंह धामी ने विश्व का यंगेस्ट फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी बनने पर देहरादून में किया सम्मानित
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी के यूकेजी के छात्र तेजस तिवारी को विश्व का यंगेस्ट फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी बनने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून में सम्मानित किया गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने तेजस की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि तेजस ने विश्व मे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक समित टिक्कू ने तेजस को बधाई देते हुए कहा कि तेजस ने अपनी प्रतिभा से विद्यालय को तो गौरवान्वित किया है साथ ही हल्द्वानी शहर सहित राज्य का नाम भी रोशन किया है। बता दें तेजस तिवारी समाचार पत्रों और स्थानीय मीडिया में प्रकाशित हो रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून पुलिस का एक जवान बुजुर्ग के लिए बना मसीहा।

नन्हे प्रतिभावान खिलाड़ी तेजस शतरंज प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का जलवा बिखेर चुके हैं। उनका लक्ष्य एक दिन ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियन बनना है। तेजस दुनिया के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (International Chess Federation aka FIDE) ने उन्हें सबसे कम उम्र का खिलाड़ी घोषित किया है। FIDE की सूची में तेजस को 1149वीं रेटिंग मिली है जो की एक अविश्वसनीय जीत है। दीक्षांत स्कूल की प्रधानाचार्य प्रभलीन सलूजा वर्मा, श्वेता पांडे, अंजना सतवाल, किशन तिवारी, नीरज साह, निदेशक समित टिक्कू, एकेडमिक डायरेक्टर स्मृति टिक्कू ने पिता शरद तिवारी और मां इंदु तिवारी को बधाई दी है।

हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में दृष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान ने जनसहभागिता की मिसाल कायम की>VIDEO

हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में दृष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान ने जनसहभागिता की मिसाल कायम की>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,, हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग...