देश को बचाने के लिए कांग्रेस को बचाना जरूरीः कन्हैया कुमार
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-28-at-7.59.25-PM-1-1024x683-1.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी /नयी दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) के नेता कन्हैया कुमार और गुजरात से विधायक और राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवानी आज कांग्रेस में शामिल हो गये।कांग्रेस मुख्यालय में कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी पार्टी में शामिल हुए। दोनों का पार्टी का पटका डालकर स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा, “यह बहुत ख़ुशी का पल है कि कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी जी हमारे बीच हैं। दोनों के कांग्रेस के में शामिल होने से पार्टी को देश में नई ऊर्जा मिलेगी। देश में फासीवादी ताकतों के ख़लिफ़ मज़बूती से लड़ाई लड़ने में मदद मिलेगी।”
इस दौरान पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, भक्तचरण दास और हार्दिक पटेल मौजूद थे। कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं। उन्होंने बेगूसराय संसदीय सीट से भाकपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह से बड़े अंतर से हार गए थे। जिग्नेश मेवानी उत्तरी गुजरात में बनासकांठा जिले के वडगाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन से सीट जीती थी। इधर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि देश गम्भीर ख़तरे से गुज़र रहा है और इसलिए देश को बचाने के लिए ‘सबसे लोकतांत्रिक पार्टी कांग्रेस’ को बचाना ज़रूरी है।
इस बीच, कन्हैया कुमार के साथ आज ही कांग्रेस के मंच को साझा कर रहे गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस के विचारधारा में शामिल हो चुके हैं लेकिन वह अभी तकनीकी रूप से इस पुरानी पार्टी के साथ विधिवत नहीं जुड़े हैं। जिग्नेश मेवानी ने कहा, “ मैं तकनीकी रूप से पार्टी में अभी विधिवत शामिल नहीं हुआ हूं लेकिन कांग्रेस के विचार के साथ जुड़ चुके हैं।” उन्होंने कहा, “एक नया आंदोलन छिड़ने वाला है, सभी को साथ आना होगा, तभी देश बचेगा। साथ में मिलकर लड़ेंगे, देश को बचाएँगे। पूरे देश में जाएँगे और लोगों को जोड़ेंगे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-28-at-7.59.25-PM-1-1024x683-2.jpeg)
कन्हैया कुमार ने यहाँ पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा कि भारत की चिंतन परम्परा और सोच को आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस ने किया है और आज ये चीजें ख़तरे में हैं, इसलिए इन्हें बचाने के लिए वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं। यह देश गांधी, नेहरू, भगत सिंह, अम्बेडकर, मौलाना आजाद, ज्योतिबा फूले का है जिसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कांग्रेस को एक बड़ा जहाज करार देते हुए कहा कि अगर इसे नहीं बचाया गया तो छोटी-छोटी कश्ती नहीं बच पाएंगी। देश में वैचारिक संघर्ष छिड़ा है, उसका नेतृत्व कांग्रेस ही कर सकती है, कांग्रेस बचेगी तो लाखों करोड़ों युवाओं की आकांक्षा बचेगी। वैचारिक संकीर्णता तोड़ने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा,“ देश आज 1947 से पहले के दौर में पहुँच चुका है। देश हम सबका है इसलिए इसे बचाने की हम सब की जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कहानी गुजरात से शुरू हुई है, वह पिछले छह सात साल में जो उत्पात मचा है, वह सबके सामने हैं। वर्तमान में संविधान ख़तरे में है कुछ भी करके संविधान को बचाना है, इसके लिए हम उसके साथ खड़े हैं, जिसने देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी। आइडिया ऑफ़ इंडिया को बचाना है।
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **
हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *
सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले
और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **
अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर
वेबसाइटwww.@halateshahar.in
मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com
न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
9927753077 ** 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595