महानगर हल्द्वानी में नालो एवं नालियों से अवैध निर्माण अतिक्रमण को हटाया जाएगा-मेयर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला

महानगर हल्द्वानी में नालो एवं नालियों से अवैध निर्माण अतिक्रमण को हटाया जाएगा-मेयर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | -नगर निगम की परिसंम्पत्तियो ,संपत्ति एवं दुकानों का किराया जमा किया जा रहा है |

नगर निगम मेयर का कहना है कि कोविड-19 के दौरान किराया जमा करने में कुछ कमी आई थी, वर्तमान में व्यापार मंडल शहर के नेता गण एवं व्यापारी नगर निगम मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला से मिलने नगर निगम पहुंचे , जिनके द्वारा आग्रह किया गया है ,कि कि यदि नगर निगम किराया जमा करने के लिए छूट प्रदान कर दे नगर निगम मेयर के द्वारा बताया गया कि कार्यकारिणी मैं इस विषय में विचार विमर्श करने के उपरांत 31 अगस्त का समय बकाया किराया जमा करने के लिए नगर निगम के द्वारा छूट प्रदान कर दी गई है ,

यह भी पढ़ें 👉  भव्य कलश यात्रा में 1100 महिलाओं ने किया प्रतिभाग शहर श्रीकृष्ण श्रीराधे जयकारों से भक्तिमय महिलाओं में भारी उत्साह माँ की गोद में नन्हे कान्हा…देखे VIDEO

वहीं नगर निगम मेयर डॉक्टर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला के द्वारा बताया गया है कि बरसात के मौसम में डेंगू का लारवा एवं मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए शहर में सैनिटाइजिंग एवं फागिंग के साथ नालों की साफ-सफाई करवाई गई है ,उन्होंने बताया कि मानसून जनित रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं वही उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि शहर में ड्रेनेज प्लान लगभग तैयार हो चुका है महानगर हल्द्वानी में नालो एवं नालियों पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...