

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आये दिन पानी के लिए हाहाकार , आये दिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा जल संस्थान के कार्यालय में धरने प्रदर्शन किये जाते है | पुतले दहन अधिकारियों सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जाती है , वही विगत पिछले कई वर्षो से सरकारी मदो से लाखो रुपया पेयजल लाइनों के लिए अवमुक्त किया जाता है , कार्यदायिनी संस्था के द्वारा जनता के घर घर तक लाइने पहुंचाने का कार्य किया जाता है





वही जनता का आरोप है कि विगत पिछले कई वर्षो से प्रतिवर्ष लाखो की धनराशि से पाइप लेने बिछाई जाती है , वही अमृत जल योजना के तहत करोडो रुपया खर्च कर पानी की लाइने बिछाई गई | इसके बाबजूद भी आम जनता पानी की समस्या से जूझती रहती है।, जनता का आरोप है कि घरो तक दो दो लाइन पहुंचाने के बाबजूद पानी की समस्या जस की तस है , गर्मिया शुरू होते ही आये दिन फुकती रहती है ट्यूबैलो की मोटरे


आम जनता का कहना है कि आये दिन जनप्रतिनिधि बड़े बड़े दावे करते है , जनता को साथ ले जाकर कार्यालयों में धरने प्रदर्शन करते है।, इसके बाबजूद समस्या से नहीं मिलती निज़ाद | लोगो का कहना है कि एक ही क्षेत्र में सरकारी धनराशि एव अमृत जल योजना के तहत करोडो रुपया खर्च होने के बाद भी पानी के लिए हाहाकार क्यों

क्या पीने की दो दो पाईप लाइनो के नाम पर पैसे की हो रही बंदर बाँट ,आखिर प्रतिवर्ष सरकारों मदो से मिलने वाले लाखो से केवल कागजो में ?
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595