दो दो लाइनों के बाद भी पानी नहीं ?

दो दो लाइनों के बाद भी पानी नहीं ?
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आये दिन पानी के लिए हाहाकार , आये दिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा जल संस्थान के कार्यालय में धरने प्रदर्शन किये जाते है | पुतले दहन अधिकारियों सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जाती है , वही विगत पिछले कई वर्षो से सरकारी मदो से लाखो रुपया पेयजल लाइनों के लिए अवमुक्त किया जाता है , कार्यदायिनी संस्था के द्वारा जनता के घर घर तक लाइने पहुंचाने का कार्य किया जाता है

यह भी पढ़ें 👉  राशन तौल में गड़बड़ी करने वालो की नहीं खैर देश भर में लागू हुआ राशन का नया नियम लागू

वही जनता का आरोप है कि विगत पिछले कई वर्षो से प्रतिवर्ष लाखो की धनराशि से पाइप लेने बिछाई जाती है , वही अमृत जल योजना के तहत करोडो रुपया खर्च कर पानी की लाइने बिछाई गई | इसके बाबजूद भी आम जनता पानी की समस्या से जूझती रहती है।, जनता का आरोप है कि घरो तक दो दो लाइन पहुंचाने के बाबजूद पानी की समस्या जस की तस है , गर्मिया शुरू होते ही आये दिन फुकती रहती है ट्यूबैलो की मोटरे

यह भी पढ़ें 👉  कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में फसल नुकसान भूकटाव पेंशन आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने व आर्थिक सहायता सम्बन्धित सैकडों शिकायतें दर्ज

आम जनता का कहना है कि आये दिन जनप्रतिनिधि बड़े बड़े दावे करते है , जनता को साथ ले जाकर कार्यालयों में धरने प्रदर्शन करते है।, इसके बाबजूद समस्या से नहीं मिलती निज़ाद | लोगो का कहना है कि एक ही क्षेत्र में सरकारी धनराशि एव अमृत जल योजना के तहत करोडो रुपया खर्च होने के बाद भी पानी के लिए हाहाकार क्यों

यह भी पढ़ें 👉  77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वार्ड 37 के युवाओं छात्र नेताओं व छात्र संघ पदाधिकारियों ने शोभा यात्रा निकाली

क्या पीने की दो दो पाईप लाइनो के नाम पर पैसे की हो रही बंदर बाँट ,आखिर प्रतिवर्ष सरकारों मदो से मिलने वाले लाखो से केवल कागजो में ?

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, https://www.youtube.com/watch?v=QbmDry0JMyk बेखौफ अतिक्रमणकारी तहसीलदार की नाक के नीचे अवैध टीन शैड बना डाली मिलीभगत/ अनदेखी आखिर...