![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0348-1024x683.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर,हल्द्वानी |आज स्वराज आश्रम हल्द्वानी में महानगर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में मुख्य रुप से जिले के प्रभारी पूर्व विधायक मदन बिष्ट सह प्रभारी राजीव कंडारी वह सदस्यता अभियान के संयोजक श्री राजेंद्र सिंह भंडारी जी मौजूद रहें। बैठक में कार्यकर्ताओ एव पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि कि मैं किसी से दबकर राजनीति नहीं करता उनका कहना है कि किसी की हिम्मत नहीं कहने
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0352-1024x683.jpg)
मदन बिष्ट कहा कि बड़े नेताओं के एक बयान से कार्यकर्ता भ्रमित हो जाता है ,वहीं बीजेपी वाले हमको ताने मारते हैं तुम्हारे नेता तो गलत बयान बाजी कर रहे हैं तुम्हारी पार्टी क्या है ,नेताओं को ऐसी बयानबाजी से बच के रहना चाहिए वही मदन बिष्ट का कहना था कि वर्तमान सरकार ने 3-3 मुख्यमंत्री बदले हमारी पार्टी की कार्यकारिणी में बनाए 4 अध्यक्ष वही मदन बिष्ट ने कहा कि अध्यक्ष तो एक होता है , चार चार अध्यक्ष बनाने की क्या जरूरत थी वही उनका कहना है कि हमने भी इसका विरोध भी किया , कि भाई अध्यक्ष तो एक ही होता है पार्टी में
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0354-1024x683.jpg)
मदन बिष्ट ने अपने भाषण में यह भी कहा कि मैंने हल्द्वानी में देखा कि भगदड़ मच रही थी कार्यक्रम में हम कांग्रेस पार्टी के लोग हैं हमको सभी लोगों से सभ्यता से बात करनी है मदन बिष्ट का कहना है कि हम निश्चित ही 2022 में जीतेंगे हमारी पार्टी जीतेगी हमारे पास बहुत से मुद्दे हैं वर्तमान सरकार के लिए लेकिन वही हमारे बड़े नेता इन मुद्दों को जुबानी हमलों से खराब कर देते हैं इनको भी समझाना पड़ेगा बैठकर कोई भी बड़ा नेता हो पहले अपनी जुबान को संभाल के बयान दे यह जो बीजेपी के लोग हैं कैच करने में बहुत माहिर है
उन्होंने कहा जो भी पार्टी का कार्यकर्ता है काम करो तो मन से पार्टी के लिए करो वरना घर बैठे | कार्यकर्ता को सम्मान देना और इनाम देना यह नेताओं का काम है और यह इनाम आपकी हल्द्वानी को मिलेगा वही मदन बिष्ट ने कहा कि टिकट देना मेरे बस की नहीं है लेकिन हम भी देख रहे हैं माहौल को बहुत लोग हैं हल्द्वानी में जिन को वर्षों पुराना अनुभव है पार्टी के लिए काम करने का वही उनका कहना है कि जिसको भी टिकट मिले आप सब मिलकर उसको अपना आशीर्वाद देंगे वही उनका कहना है कि आज जो हम आज मीटिंग करने आए हैं उसका उद्देश्य है बूथ मजबूत तो पार्टी मजबूत यदि बूथ ही हमारा कमजोर रहेगा तो हम कहां से 2022 में चुनाव जीत सकेंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0345-683x1024.jpg)
मदन बिष्ट का कहना है कि हमारे नेता जो होते हैं बहुत ही कान के सच्चे होते हैं नेता को कान का कच्चा नहीं होना चाहिए उनका कहना है कि अपने साथ ईमानदार कार्यकर्ता को लेकर चले लेकिन नेताओं को भी सोचना चाहिए इसने मेरे साथ बहुत काम किया है पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए जो काम कार्यकर्ता कर सकता है वह काम नेता नहीं कर सकता है
वही मदन बिष्ट का कहना था 2022 का चुनाव हमारे जीवन मरण का चुनाव है उनका कहना है यदि इस बार सरकार नहीं आई तो फिर कोई उम्मीद नहीं है प्रदेश में सरकार आने की क्योंकि प्रदेश में अन्य पार्टियां जैसे आम आदमी पार्टी आ गई है आज नहीं तो आगामी 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी प्रदेश में सत्ता में काबिज होगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0348-1-1024x683.jpg)
उनका कहना है कि हल्द्वानी से जो भी टिकट का दावेदार है सभी दावेदारों से 15 दिन का समय लेता हूं आप अपने बूथ पर एक लिस्ट बनाएं और हमको दिखाएं लिस्ट में कार्यकर्ताओं का पूरा नाम विवरण फोन नंबर अंकित होना चाहिए मैं प्रत्येक कार्यकर्ता से संपर्क करूंगा कि वह सही है या गलत है यदि नंबर कार्यकर्ता सही नहीं निकलता है तो इसका मतलब लिस्ट फर्जी हैं तभी हम फैसला करेंगे यह सही है या नहीं है हल्द्वानी आगमन के मौके पर कार्यकर्ताओं ने और सभी ने जो सम्मान दिया उसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं
देखे विडिओ
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **
हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *
सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले
और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **
अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर
वेबसाइटwww.@halateshahar.in
मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com
न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
9927753077 ** 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595