बाजार छेत्र में जाम ज़िम्मेदार कौन प्रशासन \ व्यापारी

बाजार छेत्र में जाम ज़िम्मेदार कौन प्रशासन \ व्यापारी
ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | बाजार छेत्र में जाम नासूर बनता जा रहा है , जिससे जनता प्रतिदिन जूझती नज़र आती है , ऐसा नहीं है कि प्रशासन नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ समय समय पर बाजार में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान भी चलाया जाता है , वही कुछ सामाजिक संगठनों एवम व्यापारियों के द्वारा उच्चअधिकारियो को इस समस्या से अवगत भी कराया जाता है ,

इसके बाबजूद भी ओ के होटल से लेकर रामलीला मैदान तक जाम के तामझाम का नज़ारा अक्सर दिखाई देता है , वही इसी मार्ग पर सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल भी है , जहा हर वक़्त मरीजों को छोड़ने एवं लेने एम्बूलेंस आती जाती है , यदि भविष्य में कभी कोई हादसा होता है बचाव राहत वाहन आने में खासी दिक्क्तों का सामना करना होगा ,

यह भी पढ़ें 👉  तहसील दिवस में छाए रहे मूलभूत सुविधाओ के मुद्दे जल्द समाधान के मिले आश्वाशन

वही बाजार में आने वाले उपभोक्ताओं का कहना है सबसे अधिक जाम की स्थिति पटेल चौक , सदर बाजार ,मीरा मार्ग , साहूकारा लाइन में रहती है , सड़को पर दो पहिया वाहन खड़े रहने के कारण उपभोक्ताओं को सड़को पर जगह न होने के कारण पैदल चलने में काफी परेशानी होती है ,वही इसी भीड़ में महिलाओ के पर्स से टप्पेबाज नकदी मोबाईल पर हाथ साफ़ कर जाते है ,

यह भी पढ़ें 👉  महाराज ने किया 49.59 लाख की धनराशि से शिव मंदिर के सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण

बाजार में अक्सर देखा गया है पहले व्यापारी अपने प्रतिष्ठानो के आगे फड़ लगवा देते है उसके बाद अपने वाहन खड़े कर देते है , वही उपभोक्ताओं के वाहन खड़े होने से बाजार की चौङी सड़के संकरी गलियों में तब्दील हो जाती है , यदि कोई इस बात को व्यापारियो से कहता है , व्यापारी कहता है वाहन कहा पार्क करे ,

हालांकि चंद कदमो की दूरी पर रामलीला मैदान में पार्किंग की सुविधा प्रशासन के द्वारा दी गई है ,इसके बाबजूद ओ के होटल ,पटेल चौक ,गुरुद्वारा रोड ,शंकर चौक ,सदर बाजार ,साहूकारा लाइन ,बर्तन बाजार में दो पहिया वाहनों की कतारे लगी रहती है ,एवं मीरा मार्ग ,सदर बाजार ,नया बाजार में दिन भर लोडिंग अनलोडिंग का कार्य होने की वजह से दिनभर जाम लगा रहता है ,हालांकि शासन प्रशासन द्वारा सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक बाजार छेत्र में चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है उसके बाबजूद दिन भर बाजार छेत्र में चार पहिया वाहनों की आवाजाही रहती है

यह भी पढ़ें 👉  ऋचा सिंह से मिलने पहुचे खाम की भूमि पर काबिज़ दुकानदार जानिए किया कहा सिटी मजिस्ट्रेट ने>>देखे VIDEO