

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज सुबह 11 . 30 बजे काठगोदाम क्षेत्र में यात्रियों से भरी चलती बस नंबर UK 04 A 1223 का निकला पहिया यात्रियों के द्वारा बताया गया कि , सभी यात्री पंतनगर से नैनीताल अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे ,





जैसे ही बस काठगोदाम पुल से नरीमन चौराहे के निकट पहुँचती इससे ही पूर्व बस का पिछले पहिये के सभी नट खुलने के कारण दुरी से पहिया निकल गया , ड्राइवर से बस की फिटनेस के बारे में जानकारी लेने पर ड्राइवर कमल निवासी भीमताल ने बताया कि बस के मालिक सादाब हल्द्वानी निवासी है


बस की फिटनेस के बारे में अधिक नहीं बता सके , कमल के द्वारा जानकारी दी वह इस बस का ड्राइवर वह नहीं है , ड्राइवर छुट्टी पर है एवम उसके द्वारा बस वह लेकर नैनीताल जा रहा था , परन्तु ऐसे चलती बस का पहिया निकलना परिवहन निगम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशाँ जरूर लगाता है

, क्या ऐसे होती है बड़े वाहनों की फिटनेस , वही प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि यदि यही हादसा पहाड़ी क्षेत्र में होता जानमाल की हो सकती थी बड़ी हानि

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595