व्यापारियों से वसूली जा रही मोटी रकम

व्यापारियों से वसूली जा रही मोटी रकम
ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | वैश्विक महामारी कोरोना काल के चलते विगत एक वर्ष से साप्ताहिक शनिबाज़ार संक्रमण रोकने की दृस्टि से पूर्णयता बंद था , जिसके कारण हज़ारो परिवारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट गहरा गया था ,

क्योकि छोटे व्यापारियों के आजीविका का एक ही साधन था , साप्ताहिक शनिबाज़ार में छोटे व्यापारी रोज मर्रा की वस्तुए एवं कपडे इत्यादि बेच ,अपने परिवार का गुज़र बसर करते थे , साप्ताहिक शनिबाज़ार खोलने के लिए सनगतानो के द्वारा धरने प्रदर्शन कर सरकार शासन प्रशासन को ज्ञापन भी दिए गए,
सरकार शासन प्रशासन छोटे व्यापारियों आजाविका के मद्देनज़र सरकार की गाईड लाइननुसार साप्ताहिक शनिबाज़ार खोलने की अनुमति प्रदान की गई , जानकारी के मुताबिक़ नगर निगम द्वारा फड़ लगाने के लिए 8 X 6 की जगह स्वीकृत की गई है , वही मौके पर पहुँच जाँच पड़ताल करने पर पाया गया ,

यह भी पढ़ें 👉  दूध मिलना मुश्किल शराब आसान

की 20 X 10 के फड़ लगवाए जा रहे है , वही कुछ व्यापारियों का आरोप है की किसी घर के 4 व्यक्तियों को फड़ की जगह दी जा रही है ,किसी के परिवार के एक व्यक्ति को नहीं मिल रहा है फड़ , दूसरी और व्यापारियों ने बताया की बाहर दुकानदार एक टेबल लगाने के 500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से लेते है , व्यापारियों का कहना है कि एक मंदी की मार वही दुकानदारों के द्वारा इतनी वसूली कैसे करे कारोबार

यह भी पढ़ें 👉  सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ रेनू शरण ने किया ध्वजारोहण।
  • न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *
  • हमारा यू ट्यूब चैनल
  • हालात-ए-शहर *
  • सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *
  • अतुल अग्रवाल *
  • न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
  • 9927753077 *
  • 6399599595 *