![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0247-1024x683.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0260-1024x683.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर,हल्द्वानी | – महानगर हल्द्वानी में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान संगठनों, ट्रेड यूनियनों के लोग संयुक्त रूप से बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे। किसानो द्वारा किसान विरोधी कृषि कानूनों, कंपनीराज, निजीकरण, सरकारी संपदा को बेचने तथा बेतहाशा बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ आयोजित भारत बंद को सफल करने के लिए बाज़ारो में व्यापारियों से हाथ जोड़कर किसानो के सर्थन में व्यावासिक प्रतिष्ठान बंद करने का आग्रह किया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0222-1024x683.jpg)
वही व्यापारियों द्वारा भारत बंद को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हमको पूर्व में इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई , वही किसी भी व्यापारी संगठन ने कोई भी बाजार बंद की सुचना ज़ारी नहीं की , वही व्यापारियों का कहना है कि वैसे ही कोरोना काल की बंदी ने व्यापारी की कमर तोड़ दी है , जब हमारा कारोबार पूर्णयता बंद हो गया था , हमारी आवाज उठाने या साथ देने कौन आया था , वही व्यापारियों द्वारा वक्तव्य दिया गया की केवल अपनी राजनीती दुकाने चलाने के लिए ये केवल चुनावी मुद्दा है , भारत बंद का हम नहीं करते समर्थन
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0335-1024x683.jpg)
वही एक निवर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा व्यापारियों को भाजपा भक्त बोल कर अपना वक्तव्य दिया ,कि व्यापारी भाजपा भक्त है इस लिए किसानो के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं कर रहे है , वही कुछ किसानो के द्वारा व्यापारियों से ये बोला गया कि आज आप हमारे समर्थन में अपनी दुकाने बंद नहीं कर रहे है , हम आपकी दूकान से कभी कोई भी खरीदारी नहीं करेंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0324-1024x683.jpg)
किसानों की अपील पर अधिकांश व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान व दुकानों को बंद कर दिया। परन्तु किसानो के जाते ही पुनः दुकाने खोल दी गई उसके पश्चात बाजारों से होकर जुलूस बुद्धपार्क पहुंचा जहाँ सभा की गयी जिसमें काले कृषि कानूनों की वापसी तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया गया।
बुद्धपार्क में किसान नेताओं ने उपनल कर्मचारियों के आंदोलन की मांगों को भी समर्थन प्रदान किया। किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि, किसान, मजदूरों के साथ साथ आम जनता मोदी सरकार को करारा जवाब देने को तैयार है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0238-1024x683.jpg)
भारत बन्द के समर्थन में मुख्य रूप से किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी, भाकपा माले राज्य सचिव राजा बहुगुणा, ऐक्टू प्रदेश महामंत्री केके बोरा, क्रालोस अध्यक्ष पी पी आर्य, किसान यूनियन के बलजीत सिंह प्रधान, जगविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, ऐक्टू नेता डॉ कैलाश पाण्डेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, अर्जुन सिंह बिष्ट, हरभजन सिंह, सुखजीत सिंह, बलविंदर सिंह, नीमा चंदोला, जगदीश चंद्र जीतू, अम्बेडकर मिशन एंड फाउंडेशन के जी आर टम्टा, हरीश लोधी, गोविंद राम गौतम, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की रजनी, नीता, मोहन मटियाली, मुकेश भंडारी, टी आर पाण्डे, नफीस अहमद खान, सिराज अहमद, आनंद सिंह दानू, हरीश भंडारी, पूर्व सैनिक एन डी जोशी, सुलेमान आदि सैकड़ों की संख्या में किसान आंदोलन के समर्थक मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0226-1024x683.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_0268-1024x683.jpg)
भारत बंद को लेकर लोगों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां कुछ लोग भारत बंद के समर्थन में थे तो कुछ लोगों का कहना था कि बंद से समस्या का समाधान नहीं होता है। हालाकि लोगों में महंगाई के प्रति रोष देखने को मिला। मंगलपड़ाव पर लालकुआं निवासी पुष्पा का कहना था कि इस समय तेजी से महंगाई बढ़ रही है और इस पर अंकुश लगाने के लिए राजनीतक दलों को आगे आना चाहिए।
देखे विडिओ
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **
हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *
सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले
और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **
अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर
वेबसाइटwww.@halateshahar.in
मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com
न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
9927753077 ** 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595