संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | व्यवासायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का इस्तेमाल धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहे है। घरेलू सिलेंडरों के व्यावासिक उपयोग मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए
नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल, पूर्ति निरीक्षक रेनू त्रिपाठी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रामपुर रोड स्थित 20 होटलों में 27 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद कर इन्हें जब्त कर दिया।
प्रशासनिक टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है।सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में टीम ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल के खिलाफ अभियान चलाते हुए रामपुर रोड स्थित होटलों में छापेमारी की।
प्रशासन की एकाएक कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान 20 होटलों में घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग किया जा रहा था। टीम को इन होटलों से 27 सिलेंडर बरामद किये। इनमें चार एचपी, 11 इंडेन और 12 भारत गैस कंपनी के सिलेंडर शामिल हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी सिलेंडर जब्त किए गए हैं। आख्या डीएम को भेजी जाएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। टीम में वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल, पूर्ति निरीक्षक रेनू त्रिपाठी, लिपिक मीनाक्षी बोरा, मनीष उप्रेती आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595