21 वर्षों में केवल प्रदेश के नेताओं का हुआ विकास राज्य का नहीं-शुऐब अहमद

21 वर्षों में केवल प्रदेश के नेताओं का हुआ विकास राज्य का नहीं-शुऐब अहमद
ख़बर शेयर करें -

9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश की जनता इन दोनों राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं से सवाल करती है 21 वर्षों में कितना विकास हुआ राज्य में
21 वर्षों में राज्य बालिग हो गया है नेता नहीं
प्रदेश के विकास के नाम पर इन दोनों पार्टियों ने प्रदेश की जनता को छला है
पलायन चरम पर है आज पूरे पहाड़ वीरान हो गए हैं प्रदेश की बागवानी को पूर्णता नष्ट कर दिया गया है

संवाददाता अतुल अग्रवाल -डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | उत्तराखंड राज्य की स्थापना राज्य के चहुंमुखी विकास को लेकर की गई थी | जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शुऐब अहमद का कहना है, कि राज्य स्थापना के बाद दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस एवं भाजपा ने प्रदेश में राज किया है | राज्य के विकास पलायन रोजगार एवं राज्य के विकास को भूल गए हैं ,वही उनका कहना है कि 21 वर्षों में राज्य बालिग हो गया है लेकिन नेता अभी तक बालिग नहीं हुए , 21 वर्षों में केवल प्रदेश के नेताओं का विकास हुआ है राज्य का नहीं शुऐब के द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि राज्य स्थापना के बाद केवल नेताओं का विकास हुआ है राज्य का नहीं जो आज राज्य में राज कर रहे हैं इनका 21 वर्ष पूर्व इतिहास उठा कर देखिए क्या स्थिति एवं क्या परिस्थितियां थी | आज 21 वर्षों में आसमानों की ऊंचाइयों तक पहुंच गए हैं प्रदेश के विकास के नाम पर इन दोनों पार्टियों ने प्रदेश की जनता को छला है और प्रदेश को लूटने का कार्य किया है आज भी प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए त्रस्त है पलायन चरम पर है आज पूरे पहाड़ वीरान हो गए हैं प्रदेश की बागवानी को पूर्णता नष्ट कर दिया गया है उनका कहना है कि नेताओं ने केवल अपने स्वार्थों के लिए जनता को गुमराह किया है पहाड़ों की जमीनों को खुर्द बुर्द कर बाहरी लोगों को बेचने का कार्य किया है शुऐब का कहना है कि 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश की जनता इन दोनों राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं से सवाल करती है,कि पिछले 21 वर्षों में कितना विकास किया है इन दोनों पार्टियों के द्वारा राज्य मैं पिछले 21 वर्षों में जो चुनावी घोषणा पत्र में दोनों पार्टियों के द्वारा प्रदेश की जनता से बड़े-बड़े वायदे किए गए थे पहले उनको पटल पर रख कर जनता को जवाब देना होगा , इन दोनों पार्टियों के नेताओं के द्वारा कितने वादे पूरे किए गए हैं उत्तराखंड राज्य में निवर्तमान और वर्तमान सरकारों के नेताओं ने प्रदेश के विकास के लिए ऐसे कोई कार्य नहीं किए हैं जो कि 9 नवंबर स्थापना दिवस पर इन नेताओं की वाहवाही करें जो सरकारे पिछले 21 वर्षों में सबसे अहम जरूरत स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त नहीं कर सकी उत्तर प्रदेश शासन काल में जो अस्पताल और स्कूल बनाए गए थे प्रदेश बनने के बाद दोनों ही पार्टियां उसका रखरखाव नहीं कर सकी आज अस्पताल और शिक्षण संस्थान स्कूल बद से बदहाल स्थितियों में नजर आते हैं वही नए अस्पताल और नए स्कूलों की बड़ी-बड़ी घोषणा करते हैं अभी कुछ दिनों पूर्व प्रदेश में भारी बरसात के चलते गौलापार संपर्क मार्ग की रोड ध्वस्त हो गई थी | बहुत ही आश्चर्यजनक है कि प्रदेश के मुखिया तीन तीन बार दौरा कर गए वहीं केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के द्वारा आए दिन दौरे किए गए उनके द्वारा कहा गया है कि एक छोटे से कार्य में इतनी बड़ी धनराशि खर्च कर केवल मिट्टी भर दी गई दी गई जिसका हिसाब वर्तमान सरकार को जनता को देना होगा वही उनके द्वारा वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया गया है कि नैनीताल हाईवे मार्ग पिछले 4 वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा है जो एक छोटी सी पुलिया नहीं बनाने में सक्षम नहीं है केवल सरकार अपनी पीठ थपथपाने का कार्य कर रही है, और आपदा के नाम पर केवल अपनी जेबे भर रही है शुऐब ने कहा कि आपदा में कितने करोड़ का बजट पारित किया गया है यह पैसा किस मद में खर्च किया है वर्तमान सरकार को जनता को जवाब देना होगा वही उनके द्वारा कहा गया है कि वर्तमान सरकार को एक लाख नौ हज़ार रूपये हम देते हैं सरकार पहाड़ों में मकान बनाकर दिखाएं ,वर्तमान सरकार केवल समाचार पत्रों के माध्यम से सुर्खियां बटोरने में माहिर है पहाड़ों में जब-जब आपदा आती है आपदा राहत के नाम पर प्रदेश के नेता केवल अपनी जेबें भरते हैं जिस व्यक्ति का मकान जमीने बह जाती हैं उस दर्द को पीड़ित व्यक्ति जा सकता है

यह भी पढ़ें 👉  डीआरडीओ द्वारा जनरल विपिन चंद्र जोशी कोविड-19 अस्पताल आज से प्रारम्भ