जुए का सजाया फड़ चार जुआरियो को पुलिस ने लिया पकड़

जुए का सजाया फड़ चार जुआरियो को पुलिस ने लिया पकड़
ख़बर शेयर करें -

वांछित अभियुक्त राजा आर्य पुत्र हरीश आर्य निवासी 16 क्वार्टर राजपुरा से गिरफ्तार

संवाददाता अतुल अग्रवाल -डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे सट्टा बाजार व जुआ के विरूद्व अभियान के तहत दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय व अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में चौकी मंगलपडाव वह चौकी राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम के द्वारा निम्न कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  अंडर 13 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भव्य अरोरा ओपन कैटिगरी और शेराली पटनायक बालिका वर्ग में बनी चैंपियन


1- चौकी मंगलपडाव आज दिनांक 6/7-11-2021 को कश्मीर सिंह चौकी प्रभारी मंगलपडाव के द्वारा मय पुलिस टीम उ0नि0 दीवान सिंह, कानि0 राज सिंह, कानि0 कमल सिंह नौला के 04 व्यक्तियों को मंगल पड़ाव शिव मंदिर के पास जुआ खेलते हुए फड के 6480 रुपए एक ताश की गड्डी तथा 04 मोबाइल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध थाना हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या 588/ 21 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- संजय कुमार पुत्र राम चंद्र निवासी समता आश्रम वाली गली रामपुर रोड हल्द्वानी उम्र-36 वर्ष -2- विवेक पुत्र गणपत निवासी घास मंडी मंगलपड़ाव उम्र 34 वर्ष -3- मुकुल पुत्र रामगोपाल निवासी शिव मंदिर मंगल पड़ाव उम्र 32 वर्ष -4- सचिन कुमार पुत्र प्रवेश कुमार निवासी गांधी नगर लाल कुआं हल्द्वानी उम्र 32 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  शहर कूड़े के ढेर में तब्दील

2- चौकी राजपुरा:- आज दिनांक 07/11/2021 को प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी के नेतृत्व में चौकी राजपुरा पुलिस के द्वारा थाना हल्द्वानी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 587/2021 धारा 457/380/411 भा. द. वि. में वांछित अभियुक्त राजा आर्य पुत्र हरीश आर्य निवासी 16 क्वार्टर राजपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी गए रुपया 32200/- व अन्य सामान बरामद किया गया ।