![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/10_04_2021-corona_rapid_test_21546319.jpg)
NEWS हालात-ए-शहर (अतुल अग्रवाल ) प्रदेश में बढ़ते कोरोना आंकड़े थमने का नाम ही नहीं ले रहे , जहा एक ओर सरकार शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय ले रही है ,वही प्रदेश में आये दिन शिक्षण संस्थानों में टीचर स्टूडेंट संक्रमित निकलने के मामले सामने आ रहे है , इसी तरह के मामले पहले ऋषिकेश उधमसिंह नगर में आये इसी कड़ी में श्रीनगर मोटरमार्ग पर स्थित नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रहे 37 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद सभी छात्र-छात्राओंको कॉलेज में ही आइसोलेट कर दिया गया है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-03-07-at-22.05.51-90-886x1024.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-03-31-at-12.04.57-24-1024x640-60.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/covid-19-quarantine.png)
स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले 3 छात्राएं व एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद 100 बच्चों का सैंपल लिया गया. इसमें 37 छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज में ही आइसोलेट कर दिया गया है.
पौड़ी जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा का कहना है कि कॉलेज में पहले कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहा था. कॉलेज में आइसोलेट करने की पर्याप्त व्यवस्था है. इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को यहीं पर आइसोलेट किया गया है. सभी को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग टीम की ओर से सभी छात्र-छात्राओं की मॉनिटरिंग की जाएगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-91.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595