4 माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और सहायीका को मानदेय नहीं

4 माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और सहायीका को मानदेय नहीं
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और सहायीका द्वारा यह शिकायत की जा रही है कि उनको मिलने वाला मानदेय समय से नहीं मिल रहा है तथा भारत सरकार से मानदेय लगभग 4 माह से नहीं मिला है, आंगनबाड़ी केंद्र जिसमें आंगनबाड़ी चलाई जाती है उसका किराया भी लगभग 1 साल से नहीं आया है,इस संबंध में आंगनबाड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व सहायिका द्वारा बताया गया कि हम लोगों को राज्य सरकार व केंद्र सरकार से अलग अलग मानदेय मिलता है जिसमें से राज्य सरकार द्वारा दो माह का मानदेय पिछले दिनों मिला है परंतु केंद्र से मिलने वाला मानदेय 4 माह से नहीं मिला है जिससे कि हमें आर्थिक परेशानी का सामना है,

यह भी पढ़ें 👉  विपणन अधिकारी मार्केटिंग इंस्पेक्टर 50,000 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

आंगनबाड़ी कार्यकती शमा परवीन के द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी चलाने वाले केंद्र का किराया भी लगभग 1 साल से नहीं आया है जिससे कि हम लोग बहुत परेशान हैं,

यह भी पढ़ें 👉  NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी – आज आपको सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल के पास की दो तस्वीरें दिखाते है एक है सुबह 8 बजे की दूसरी है शाम 5 बजे की किस कदर अतिक्रमण व्यापारियों द्वारा किया जाता है जिसके कारण दिनभर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है ,आखिर कौन है इसका ज़िम्मेदार

इस संबंध में जब सीडीपीओ हल्द्वानी से जानकारी चाही गई तो मैसेज कर बताया गया कि मैं छुट्टी पर हूं,