संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
चमक दमक की ज़िन्दगी की ख्वाइशें पूरी करने एवं बेशकीमती पहनावे दिखावे की ज़िन्दगी पाने की चाहत में – गन्दा है लेकिन धंधा है वेश्याबृत्ति के धंधे के खुलासे जनता के सामने है जानकारी के मुताबिक खाना खाने और मौज मस्ती के नाम पर होटल के रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा था।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/images-1-4.jpeg)
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि होटल संचालक पूर्व में पोक्सो के तहत जेल गया हुआ है। काशीपुर पुलिस के मुताबिक आज शाम एक होटल में छापेमारी करके सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है पुलिस टीम को होटल से एक दर्जन से अधिक युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उधम सिंह नगर के काशीपुर में
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/indore-2.jpg)
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है जहां एक होटल से 1 दर्जन से अधिक लोगों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया है। पुलिस तीन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है तो जबकि कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ने की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि होटल में काफी दिनों से अवैध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने होटल में छापामारी की है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595