संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक सरोवर नगरी नैनीताल में वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर हुए सक्रिय |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/DSC_0555.jpg)
जनपद मुख्यालय नैनीताल के तल्लीताल थाना क्षेत्र में बीती रात्रि बैटरी चोरो ने मचाया तांडव कई वाहनों से बैटरियां चोरी | पुलिस के अनुसार डेढ़ दर्जन कारों की बैटरी चोरी होने की सनसनी खेज घटना हुई है ,इससे पुलिस की सक्रियता व खासकर रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल उठने लाजमी है ,सूचना के बाद तल्लीताल थाना पुलिस ने पूरे मामले को एक घटना मानते हुए मुकदमा दर्ज किया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/photo-1-1024x555.webp)
एवम इस घटना की उस वक़्त हुई जब वाहन स्वामियों द्वारा शनिवार सुबह अपने वाहन स्टार्ट करने लगे वाहन स्टार्ट नहीं हुई जांच करने पता चला कि उनकी बैटरी गायब हो चुकी है , भल्युटी निवासी संजय बरगली ने अपनी कार्ड नंबर यूके 04 TA 1212- बरगली ने यूके 04 0637 -गिरीश चंद्र गुरुरानी ने यूके 04 AE 3989 -प्रताप सिंह कोटलिया ने यूके 04W 0721 -चंदन कोटलिया यूके 04 AV 7634 -एवं नंदा बल्लभ जोशी ने यूके 04 2869 अपने आवासों के समीप हाइवे पर वाहन खड़े किए थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/439518-car.webp)
जिसमें से शातिर चोरों के द्वारा रात्रि के दौरान उक्त सभी कारो से बैटरी चोरी कर ली गई , इसके बाद ज्योलिकोट नैनीताल के विकास जोशी, नंदू लाल, वीरेंद्र ,रवि चौहान, रंजीत ,आशीष परमार, हीरालाल ,कुंदन ,मंगल ,एडविन , दिनेश और राकेश आदि वाहन चालको ने तल्लीताल पुलिस को मामले से अवगत कराया एवं शिकायती पत्र दिया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/DSC_0499-1.jpg)
ज्योलिकोट के तल्ला ज्योलिकोट क्षेत्र के करीब 6 एवं नैनीताल शेरवुड क्षेत्र के 10 से 12 कारो कि बैटरीया चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/4y2gbazhoq-car-battery-repair-and-services-3-q38mk.webp)
तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595