सरोवर नगरी नैनीताल एवं ज्योलिकोट में बैटरी चोरों का गिरोह सक्रिय पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगे सवालिया निशान

सरोवर नगरी नैनीताल एवं ज्योलिकोट में बैटरी चोरों का गिरोह सक्रिय पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगे सवालिया निशान
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक सरोवर नगरी नैनीताल में वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर हुए सक्रिय |

जनपद मुख्यालय नैनीताल के तल्लीताल थाना क्षेत्र में बीती रात्रि बैटरी चोरो ने मचाया तांडव कई वाहनों से बैटरियां चोरी | पुलिस के अनुसार डेढ़ दर्जन कारों की बैटरी चोरी होने की सनसनी खेज घटना हुई है ,इससे पुलिस की सक्रियता व खासकर रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल उठने लाजमी है ,सूचना के बाद तल्लीताल थाना पुलिस ने पूरे मामले को एक घटना मानते हुए मुकदमा दर्ज किया

यह भी पढ़ें 👉  गोला बैराज फीडर में मलवा सल्ट की सफाई एव मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शहर में वैकल्पिक वयवस्था टैंकरों से सप्लाई जारी-आर एस लोशाली > VIDEO


एवम इस घटना की उस वक़्त हुई जब वाहन स्वामियों द्वारा शनिवार सुबह अपने वाहन स्टार्ट करने लगे वाहन स्टार्ट नहीं हुई जांच करने पता चला कि उनकी बैटरी गायब हो चुकी है , भल्युटी निवासी संजय बरगली ने अपनी कार्ड नंबर यूके 04 TA 1212- बरगली ने यूके 04 0637 -गिरीश चंद्र गुरुरानी ने यूके 04 AE 3989 -प्रताप सिंह कोटलिया ने यूके 04W 0721 -चंदन कोटलिया यूके 04 AV 7634 -एवं नंदा बल्लभ जोशी ने यूके 04 2869 अपने आवासों के समीप हाइवे पर वाहन खड़े किए थे

यह भी पढ़ें 👉  फरार अभियुक्त गौरव नेगी उर्फ अक्कू ठाकुर को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने तमन्चे के साथ किया गिरफ्तार

जिसमें से शातिर चोरों के द्वारा रात्रि के दौरान उक्त सभी कारो से बैटरी चोरी कर ली गई , इसके बाद ज्योलिकोट नैनीताल के विकास जोशी, नंदू लाल, वीरेंद्र ,रवि चौहान, रंजीत ,आशीष परमार, हीरालाल ,कुंदन ,मंगल ,एडविन , दिनेश और राकेश आदि वाहन चालको ने तल्लीताल पुलिस को मामले से अवगत कराया एवं शिकायती पत्र दिया

यह भी पढ़ें 👉  श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

ज्योलिकोट के तल्ला ज्योलिकोट क्षेत्र के करीब 6 एवं नैनीताल शेरवुड क्षेत्र के 10 से 12 कारो कि बैटरीया चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही है

तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...