संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | छात्र नेताओ द्वारा आपत्ति दर्ज़ करने एवम अपने बात मनमाने का जरिया बन गई है एमबीपीजी कॉलेज की छत यदि बात की जाये छात्र संघ के चुनाव हो | वही देखा गया है कि छात्र एडमिशन प्रकरण या छात्रहितों का मामला पिछले कई वर्षो से छात्र नेता अक्सर तेल की बोतल लिये एमबीपीजी कॉलेज की छत पर चढ़कर निरंतर कॉलेज प्रबंधन एवं शासन प्रशासन पर दवाब बनाकर अपनी मांगो को रखते नज़र आते है ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/DSC_0327.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230203-WA0012.jpg-1.webp)
इसी क्रम में आज छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि लमगढ़िया अपनी मांगों को लेकर कॉलेज बिल्डिंग की छत पर चढ़ गई है, रश्मि ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया है की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम को कॉलेज में कराया जा रहा है, जो कि गलत है, क्योंकि मामले को उनके संज्ञान में नहीं लाया गया था।
उन्होंने कहा कि यदि एक बार किसी संगठन को परमिशन दे दी गई तो भविष्य में इस तरह के राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों के कार्यक्रम होंगे, जिससे कॉलेज के अंदर पढ़ाई का माहौल नहीं रह जाएगा। जबकि आज सुबह रश्मि समेत छात्र संघ के तमाम पदाधिकारियों के साथ प्रशासन,
पुलिस और कॉलेज के प्रबंधक द्वारा संबंध में बातचीत भी की गई थी, बावजूद इसके अपनी मांग पूरा करने को लेकर वह छत पर चढ़ गई है, जिसकी सूचना पर पुलिस, प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, कोतवाल हरेंद्र चौधरी समेत सभी अधिकारी पहुंच गए हैं जो की रश्मि को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, वैसे छात्र संघ के अध्यक्षों और नेताओं का कॉलेज बिल्डिंग के छत पर चढ़ना हो या पानी की टंकी पर हम बात हो गई है यह अपनी बात मनवाने के लिए आए दिन इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं भले ही उनकी मांग में दम हो या ना हो।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595