संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में ईनामी अपराधियों/लम्बे समय से फरार चल रहे वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन अभियान के तहत श्री हरबन्स सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में ईनामी अपराधियों एवं काफी लम्बे समय से फरार चल रहे वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने पुलिस टीम गठित की गई तथा क्षेत्र में मुखबीर मामूर किए व टीम द्वारा सुरागरसी,पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर ईनामी अपराधी व गैंगस्टर के अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्त मौ0 वासिफ को गिरफ्तार किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-11-at-23.58.50-768x1024.jpeg)
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही–
दिनांक-13.01.2022 को थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी द्वारा लगातार गौकशी के अपराधों मे लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उच्चाधिकारियों से अभियुक्त/गैंग लीडर आफताब कुरैशी आदि व गैंग के अन्य सदस्यों के विरुद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना बनभूलपुरा में मु0- FIRNO-09/2022 U/S 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम आफताब कुरैशी (गैंग लीडर) आदि पंजीकृत किया गया।
दिनाँक-18.06.2022 को गैंग लीडर आफताब कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं गैंग के अन्य सदस्य 1-मौ0 वासिफ जो काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था, उक्त सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों से वाँछित अपराधी को ईनामी घोषित करवाने के सम्बन्ध में पत्राचार कर अभियुक्त मौ0 वासिफ को 2500 रुपये का पुरुस्कार अपराधी घोषित करवाया गया।
दिनाँक—11.10.2022 को लम्बे समय से फरार चले रहे गैंग का सदस्य एवं ईनामी अपराधी मौ0 वासिफ पुत्र मौ0 प्यारे निवासी –गफूर बस्ती, वार्ड नं0-24, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र—56 वर्ष को चोरगलिया रोड रेलवे क्रासिंग से रात्रि समय करीब -23.25 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मौ0 वासिफ पूर्व में भी गौकशी के अपराधों में जेल जा चुका है जिसका आपराधिक इतिहास निम्नवत है–
घटनास्थल-
अभियुक्त को चोरगलिया रोड रेलवे क्रासिंग थाना वनभूपुरा से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त का विवरण – मौ0 वासिफ पुत्र मौ0 प्यारे निवासी –गफूर बस्ती, वार्ड नं0-24, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र—56 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
मौ0 वासिफ पुत्र मौ0 प्यारे उपरोक्त –
(i) – FIR NO – 179/2021 U/S 3/5/11(1) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण एक्ट थाना बनभूलपुरा,
पुलिस टीम-
1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2- उ0नि0 सादिक हुसैन
3— कानि0 लक्ष्मण राम
4- कानि0रिजवान अली
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595