गली मौहल्लो में मानकों की धज्जिया उड़ाते हुए नौनिहालों की ज़िंदगियों से कर रहे खिलवाड़ बिना मान्यता के स्कूल ज़िम्मेदार ?

गली मौहल्लो में मानकों की धज्जिया उड़ाते हुए नौनिहालों की ज़िंदगियों से कर रहे खिलवाड़ बिना मान्यता के स्कूल ज़िम्मेदार ?
ख़बर शेयर करें -

बिना मान्यता के हो रहे संचालित शहर में अनेको स्कूल
आवासीय भवनों में संचालित हो रहे स्कूलों के संचालको ने नौनिहालों की सुरक्षा मानकों की उड़ाई धज्जिया
संचालित हो रहे स्कूलों में बच्चो के आने जाने के लिए एक ही द्वार
स्कूल में यदि कोई हादसा होता है बच्चो के निकलने के लिए सुरक्षित द्वार रास्ता नहीं
अग्नि शामक यंत्र नहीं – बच्चो के खेलने के लिए खुला स्थान नहीं
छोटे छोटे कमरों में ही अनेको बच्चे बैठने को मज़बूर
शिक्षा के नाम पर स्कूल संचालको द्वारा ड्रेस -टाई – किताबे बैग – जूते अभिभावकों को कहा से लेनी है
स्कूल संचालक अभिभावकों पर चुनिंदा दुकानों पर जाने को करते है मज़बूर
शिक्षा के नाम पर खुल्लेआम चल रहा व्यापार ज़िम्मेदार ?

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL -HALDWANI | विश्वनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी -काठगोदाम छेत्र के अनेको स्थानों ,गली मौहल्लो के आवासीय भवनों में शिक्षा के नाम पर नौनिहालों की ज़िंदगियों से मानकों को ताक पर रख किया जा रहा है खिलवाड़ > यदि बात कि जाये बिना मान्यता के हो रहे संचालित शहर में अनेको स्कूल, आवासीय भवनों में संचालित हो रहे स्कूलों के संचालको ने नौनिहालों की सुरक्षा मानकों की उड़ाई धज्जिया
,संचालित हो रहे स्कूलों में बच्चो के आने जाने के लिए एक ही द्वार , स्कूल में यदि कोई हादसा होता है बच्चो के निकलने के लिए सुरक्षित द्वार रास्ता नहीं
, अग्नि शामक यंत्र नहीं – बच्चो के खेलने के लिए खुला स्थान नहीं, छोटे छोटे कमरों में ही अनेको बच्चे बैठने को मज़बूर , शिक्षा के नाम पर स्कूल संचालको द्वारा ड्रेस -टाई – किताबे बैग – जूते अभिभावकों को कहा से लेनी है , स्कूल संचालक अभिभावकों पर चुनिंदा दुकानों पर जाने को करते है मज़बूर
, शिक्षा के नाम पर खुल्लेआम चल रहा व्यापार ज़िम्मेदार ?

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गाँधी के खिलाफ अमानवीय टिप्पणी के विरोध में यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं मे भड़का गुस्सा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऐसे ही संचालित हो रहे हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव में न्यू हेरिटेज पब्लिक स्कूल का संचालन काफी लंबे समय से शिक्षा बोर्ड की मान्यता लिए बिना वर्तमान में कक्षा 1 से 8 तक का संचालन किया जा रहा था जिसमे 50 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है। फिलहाल न्यू एजुकेशन सोसाइटी नाम से पंजीकृत इस स्कूल के संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड से मान्यता नहीं ली गई थी, लिहाजा खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार ने 2 बार नोटिस भेजकर स्कूल प्रबंधक साक्ष्य से पेश करने को कहा था।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री की बेहद करीबी नेत्री के बेटे पर जमीनी फ्रॉड मामले में करोड़ों ठगने का आरोप

परन्तु स्कूल प्रबंधक ने साक्ष्य पेश नहीं किए थे, जिसकी रिपोर्ट सीईओ को भेज दी गई थी। जिसके पश्चात सीईओ से मिले निर्देशों के क्रम में बुधवार को स्कूल पर कार्रवाई की गई। वही संबंधित स्कूल के बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...