राहुल गाँधी एवम विपक्ष के बड़े नेताओ पर ED-CBI दवाब बनाकर विपक्ष की आवाज को दबाने के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया मौन सत्याग्रह

राहुल गाँधी एवम विपक्ष के बड़े नेताओ पर ED-CBI दवाब बनाकर विपक्ष की आवाज को दबाने के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया मौन सत्याग्रह
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL -HALDWANI | राहुल गाँधी सहित तमाम विपक्ष के बड़े नेताओ पर ED-CBI तथा अनेको माध्यम से दवाब बनाकर विपक्ष की आवाज को दबाने की भाजपा की संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर आज स्वराज आश्रम, कांग्रेस मुख्यालय हल्द्वानी में हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया मौन सत्याग्रह।
प्रातः 10 बजे से स्वराज आश्रम प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा मे पुष्प अर्पित कर एकदिवसीय मौन सत्याग्रह का आगाज हुवा तथा राष्ट्रगान के उपरांत मौन सत्याग्रह का समापन हुवा।

भारी बारिश और रेड अलर्ट के बावजूद सैकड़ो कांग्रेसियों ने मौन सत्याग्रह में शामिल होकर जननेता राहुल गांधी तक अपना संदेश पहुँचाया की देश के गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा संबंधित मामलों को लेकर राहुल जी के हर संघर्ष मे वे सब हर प्रकार से शामिल और हर संघर्ष-आंदोलन में सहभागी है।

यह भी पढ़ें 👉  छात्र-शिक्षक मिले कोविड पॉजिटिव दून स्कूल सहित दो स्कूलों में मचा हड़कंप

प्रेस को जारी बयान में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने कहा कि भाजपा चाहे कुछ भी हथकंडे अपना ले, वे देश के आम और गरीब वर्ग की सशक्त आवाज राहुल गांधी जी की आवाज को कभी कमजोर नही कर पायेगी।

राहुल जी के साथ हर देश का आम और गरीब वर्ग सहित हर एक कांग्रेसी पूरे तन मन से खड़ा है। राहुल जी के संघर्ष से परेशान होकर केंद्र की भाजपा सरकार ने कूटनीति के तहत पहले तो उन्हें ED और CBI की जांचों से डराने की नाकाम कोशिश करी फिर लोकसभा सदस्यता खत्म कर उनकी आवाज को दबाने का असफल प्रयास किया वो तुच्छ राजनीति का जीवंत उदाहरण है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीययोग दिवस से पहले ही आयोजको ने लगाया पलीता प्रतिभागियों ने किया हंगामा>VIDEO

वही दूसरी तरफ जनप्रिय नेता राहुल गाँधी लगातार संघर्ष करते हुवे भाजपा को संदेश दे रहे है कि “मैं अपने देश की आवाज के लिए लड़ रहा हूँ, इसके लिए मैं कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूँ।”

हम सब कांग्रेसजन राहुल के संदेश का अनुसरण करते हुवे उनके हर संघर्ष में उनके साथ है।
मौन सत्याग्रह कार्यक्रम में मीमांशा आर्य ( प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस हलद्वानी ) हरीश मेहता, एन. बी. गुणवंत, हेमन्त बगडवाल, राजेन्द्र खनवाल, मयंक भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, कुंदन नेगी, पार्षद नीमा भट्ट, जया कर्नाटक, पार्षद दीपा बिष्ट, पार्षद राधा आर्या, कमला तिवाड़ी, शशि वर्मा, नीलू नेगी, केदार पलड़िया, पार्षद रवि जोशी, पार्षद राजेन्द्र जीना, खीमानंद पांडे, महेशानंद, लक्ष्मीकांत (लच्छू भाई), गुरप्रीत प्रिंस, युंका जिलाध्यक्ष हर्षित भट्ट, युंका विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी, वरुण भाकुनी, गोविंद बगडवाल, हेमन्त पाठक, महेश कांडपाल, संजय बिष्ट, जीवन अधिकारी, गिरीश पांडे, हरीश लाल वैध, सुशील डुंगरकोटी, लाल सिंह पवार, सुरेंद्र नगरकोटी, मन्नू गोस्वामी, विशाल भोजक, संजय जोशी, इंदर बिष्ट, नितिन भट्ट, प्रदीप कुमार, बबलू बिष्ट, शैलू आर्य, जीवन बिष्ट, शंकर कोहली, प्रदीप बिष्ट, नवीन मेहरा, कैलाश शाह, संजय उप्रेती , साइमा सिद्धकी, गजेंद्र गोनिया, हर्षित जोशी, प्रमोद बेलवाल, प्रशांत जोशी ,विजय कुमार, मलय बिष्ट, हेमा देवी, नेत्र बल्लभ जोशी, जीवन अधिकारी, खलील वारसी, हाजी इस्लामुद्दीन, एडवोकेट शादाब, गुड्डू संभल भी उपस्थित रहे।