


संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 09/11/2022 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदेय स्थलों पर बी०एल०ओ० की उपस्थिति तथा मतदाता सूचियों के प्रकाशन का निरीक्षण किया गया।




उनके द्वारा केशवदत्त देवीदत्त बल्यूटिया रा० उ०प्रा०वि स्कूल तुलसीनगर दमुवाढूंगा, केशवदत्त देवीदत्त बल्यूटिया रा०पा०वि० तुलसीनगर दमुवाढूंगा, एम०बी० इण्टर कालेज हल्द्वानी प्रा०वि०कन्या बद्रीपुरा, रा०प्रा०वि०बालिका राजपुरा, रा०प्रा०वि०बालक राजपुरा रा०क० उ०मा०वि०राजपुरा तथा रा०इका०राजपुरा में स्थित कुल 29 बूथों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान 59 हल्द्वानी विधान सभा हेतु नियुक्त बी०एल०ओ० समन्वयक श्री गिरीश तिवारी तथा विभिन्न मतदान केन्द्रों हेतु नियुक्त बी०एल०ओ० सुपरवाईजर मौजूद रहे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी द्वारा सभी बी०एल०ओ० को दिनांक 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर तक प्रत्येक कार्य दिवस पर अनिवार्यतः मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया।

उनके द्वारा सभी बी०एल०ओ० तथा सुपरवाईजरों को विशेष अभियान की तिथियों दिनांक 19 व 20 नवम्बर तथा दिनांक 3 व 4 दिसम्बर 2022 को अपने क्षेत्र में रहकर विशेष रूप से पुनरीक्षण सम्बन्धी कार्यों को करने हेतु भी निर्देशित किया गया। उनके द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये कि कोई भी महता प्राप्त व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595