संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HSN ” हल्द्वानी | कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में कुमाऊ की सबसे बड़ी नवीन सब्जी फल मंडी में अतिक्रमण बनता जा रहा है नासूर नवीन मंडी परिसर में आढ़तियों के द्वारा अपनी दुकानों के आगे कई फीट आगे तक टीन शेड डालने के पश्चात सड़कों पर फड़ लगाकर कारोबार करते हुए मार्ग को बाधित करने का कार्य करते है जिससे नवीन मंडी परिसर में आने वाले व्यापारियों एवम उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/DSC_0286.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/DSC_0279.jpg)
वही बात की जाए तो नवीन मंडी के पदाधिकारियों से वार्ता करने पर बताया जाता है कि मंडी परिसर में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं अतिक्रमणकारियों पर समय-समय पर कार्यवाही की जाती है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20221113_113859.jpg)
परंतु मौके पर पहुंच कर देखा गया तो जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई दी ऐसा नहीं है की मंडी परिसर में बैठे अधिकारी इन बातों से अनभिज्ञ हो वही व्यापारियों का कहना है कि बड़े आढ़तियों के द्वारा पहले टिन शेड एवं जालियां लगाकर अतिक्रमण किया जाता है उसके पश्चात सड़कों पर ही छोटे-छोटे फल लगवा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया जाता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20221114_084628.jpg)
वहीं व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि मंडी परिसर में फुटकर छोटे व्यापारी एवम खरीदार प्रातः 5:00 से 10 :00 तक खरीदारी करने मंडी परिसर में आते हैं
परंतु नवीन मंडी के अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही उस वक्त की जाती है जब फुटकर व्यापारी व खरीदार वापस चले जाते हैं उनका यह भी आरोप है कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अधिकारियों के द्वारा उस वक़्त कार्यवाही नही की जाती जिस वक्त मंडी में व्यापारियों खरीदारों की अत्याधिक आवाजाही होती है
एक बहुत बड़ा अहम सवाल है कुमाऊं की सबसे बड़ी फल मंडी के लिए इस विषय में मंडी के उच्च अधिकारियों से वार्ता करने पर बताया जाता है कि हम अतिक्रमणकारियों खिलाफ ठोस कदम उठा रहे हैं परंतु नजारा देखकर ऐसा प्रतीत होता है यह केवल एक दिलासा दिलाने की बातें की जाती हैं आखिर कब लगेगी लगाम अवैध अतिक्रमण पर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595