संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कालाढूंगी रामनगर के दाबका पुल पर दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जहां एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें कार का चालक फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया | इस दौरान सड़क पर लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन कार चालक को निकालने की किसी ने जहमत नहीं उठाई, लोग वीडियो बनाते रहे, इस दौरान किसी ने 108 सेवा को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक 108 नहीं आई तो, वहां से गुजर रहे हल्द्वानी एआरटीओ विमल पांडेय ने अपने कार्यशैली के लिए हमेशा से अच्छे अधिकारियों में जाने जाते हैं।एआरटीओ विमल पांडे ने मानवता की मिसाल पेश की गई, कालाढूंगी रामनगर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में गंभीर घायल को अपने सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। अपने विभागीय कर्तव्य निभाते हुए खून से लथपथ घायल व्यक्ति को तुरंत अपनी सरकारी गाड़ी में डाल हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
एआरटीओ भी खून से लथपथ हो गए, खून से लथपथ घायल व्यक्ति को हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा कि घायल व्यक्ति का नाम नामित तिवारी है जो हल्द्वानी के लामाचौड के रहने वाले हैं। एआरटीओ विमल पांडेय ने बताया कि वह काशीपुर से मुख्यमंत्री की वीआईपी ड्यूटी से लौट रहे थे, जहां उन्होंने हाईवे पर घटना देख रुक गए, सड़क पर खड़े लोग तमाशबीन बने थे, लेकिन कोई भी व्यक्ति घायल की मदद नहीं कर रहा था, ऐसे में उन्होंने मानवता का फर्ज निभाते हुए घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का काम किया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595