जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में आम जनता की जनसमस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा राजस्व, अतिक्रमण, सड़क, विद्युत, नजूल भूमि, पेयजल, अतिक्रमण, पेंशन आदि से सम्बन्धित 57 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दूरभाष से वार्ता कर एवं मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में समस्याओं का निस्तारित करते हुए अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अमृतपुर (छोटा कैलाश मार्ग) में हो रहे धसाव के दृष्टिगत भारी वाहनों की आवगमन पर रोक लगाई है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोनिवि द्वारा मार्ग की मरम्मत के पश्चात ही बड़े वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। भविष्य में सुरक्षा के दृष्टिगत लोनोवि को वैकल्पिक मार्ग भी तलाशने के निर्देश दिए है । वर्तमान में ग्रामवासियों द्वारा वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही की जा रही है।
ग्राम किशनपुर सरकुलिया के निवासियों ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग रामपुर-काठगोदाम एनएच के पूर्व दिशा खेत नम्बर-35 पश्चिम की दिशा में गैरमापित भूमि के वासी है। उन्होेेंने अपने नक्शे सुधार की कार्यवाही व भूमि मालिकाना हक को दर्ज कराने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इन्द्रानगर निवासी सलीम रिजवी ने अवगत कराया कि नई बस्ती में एक ही व्यक्ति के पास दो सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों का कार्यभार होने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-03-at-5.19.08-AM.jpeg)
तथा सगीर अहमद की मृत्यु के बाद दुकान समायोजित कर दी गई है। फरियादी ने उक्त सस्ता गल्ला दुकान उनके नाम परिवर्तित करने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये। कालाढूंगी निवासी शुभम बधानी ने अपने प्रार्थना पत्र के द्वारा अवगत कराया कि बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु बच्चों के भीतर इस बुक कल्चर को लाने मे पुस्तकालयों की बड़ी भूमिका है, उन्होंने विद्यालयों में साप्ताहिक समय-सारणी मंे पुस्तकालय को स्थान देने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिये।
जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी,मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह,उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल,प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी, जलसंस्थान किशन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595