GST महापंचायत सभा बनी राजनैतिक मंच वक्ता द्वारा सरकारों की खामियों का विस्तार से किया गया व्याख्यान

GST महापंचायत सभा बनी राजनैतिक मंच वक्ता द्वारा सरकारों की खामियों का विस्तार से किया गया व्याख्यान
ख़बर शेयर करें -

GST महापंचायत में हर्ष वर्धन पांडे ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा प्रधानमंत्री माँ के पैर स्पर्श करते है
महीनों तक मीडिया दिखाती है व्यापारियों की पीड़ा मीडिया को दिखाई नही देती

GST अधिकारियों के आने पर कोई भी व्यापारी अपने खाते न दिखाई आपकी सुरक्षा के लिए
योगेश शर्मा की टीम लाठी लेकर आपके साथ खड़ी रहेगी – हर्ष वर्धन पांडे

वक्ता अभिभाषण में एक ही नाम का बार बार उद्घोष करते रहे ऐसा प्रतीत होता है
आगामी चुनावो के लिए कि गई GST महापंचायत

मुद्दा GST परन्तु महापंचायत मंच से कौमी एकता का पाठ पढ़ाते नज़र आये अभिवक्ता

जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | बुद्धवार को शहर के मीरा मार्ग चौराहे पर GST एवम पॉलीथिन उन्मूलन के विरोध में एक महापंचायत आहूत की गई वही देखा गया कि महापंचायत में एक वक्ता के द्वारा काफी देर तक अपने अभिभाषण में केवल निवर्तमान \ वर्तमान सरकारों की खामिया गिनाते रहे | अपने अभिभाषण में एक विशेष व्यक्ति के नाम का बात बात उद्घोष करने रहे जिससे ऐसा प्रतीत हुआ GST महापंचायत के माध्यम से आगामी चुनावो के प्रत्याशी के नाम का उद्घोष करना मात्र उद्देश्य था

यह भी पढ़ें 👉  राज्य बनने के बाद कांग्रेस भाजपा पार्टियों के नेताओ का हुआ विकास-डिंपल

व्यापारियों द्वारा यह भी कहा गया जी एस टी विभाग के अधिकारियों द्वारा और नगर निगम प्रशासन और विभागीय अधिकारी पर आरोप लगाए गए कि GST एव पन्नी के नाम पर बाजार में व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है लॉकडाउन में लॉकडाउन के नाम पर व्यापारी को प्रताड़ित किया गया लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब जी एस टी और पॉलिथीन के नाम पर भी प्रताड़ित किया जा रहा है और कभी-कभी अतिक्रमण के नाम पर भी के प्रताड़ित किया जाता है सभा की अध्यक्षता जी एस टी प्रदेश प्रभारी राजेश अग्रवाल ने की, अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा सरकार अपनी नियत स्पष्ट कर दें क्या व्यापारी वर्ग को किसी भी रूप में काम करने नहीं दिया जाएगा क्या व्यापारी सिर्फ टैक्स के नाम पर उत्पीड़न सहता रहेगा उन्होंने कहा कि अब हम इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे सरकार धन संग्रह के नाम पर व्यापारियों पर नए नए नियम थोप रही है

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश की जनता व युवाओं की भावनाओ से वर्तमान सरकार कर रही खिलवाड़ न्याय करेंगे गोल्ज्यू महाराज – दीपक

महामंत्री मनोज जायसवाल ने कहा कि व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन में व्यापारी समाज ने हर समाज के वर्ग के लोगों के लिए सहायता के रूप में काम किया वही सरकारी तंत्र द्वारा लॉकडाउन में व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार तक किया गया अब कैरी बैग के नाम पर किया जा रहा है किसी भी हालात में व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आए दिन हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ व्यापारी वर्ग को एकत्र होकर हर व्यापारी का साथ देने का वक्त आ गया है
जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा जो आज शहर में व्यापारियों पर छापामारी हो रही है यह बरसों पहले भी होता था इस लिए व्यापारी संगठन की जरूरत हुई
जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने कहा अगर आज व्यापारी नहीं जागा तो यह अधिकारी आपके प्रतिष्ठान में आकर ताला लगा देंगे

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में हज़ारो रिक्त पदों में नहीं हुई नियुक्तियां रोजगार के नाम पर सरकार अपनी पीठ रही थप थपा -गणेश गोदियाल

सभा में मौजूद नगर अध्यक्ष योगेश शर्मा -महामंत्री मनोज जायसवाल -प्रचार मंत्री संदीप सक्सेना -संगठन मंत्री उपेंद्र कनवाल -कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे जीएसटी प्रभारी राजेश अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर जयसवाल – युवा नगर अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट नगर अध्यक्ष राजकुमार नेगी -नवीन मंडी अध्यक्ष कैलाश जोशी -दिनेश अग्रवाल सुमित केसरवानी -सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे