कार्यक्रम में दिल्ली से सुरेंद्र सिंह एवं अमेरिका से अजय जैन पहुंचे



संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 20 सितंबर को छड़ायल, सूर्या विहार स्थित इकपर्णिका लाइब्रेरी में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया |
जिसके तहत 125 लोगों ने परीक्षण करवाते हुए 96 यूनिट रक्त सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज की डॉ नीरजा के नेतृत्व में टीम के द्वारा
रक्त कोष में संग्रह किया गया

रक्तदान शिविर के आयोजक भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने कहा की राष्ट्रीय चरित्र जागरूकता अभियान के तत्वाधान में इकपर्णिका लाइब्रेरी परिवार द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवा का संकल्प लेकर समाज में उन लोगों का जिनके मरीजों की खून की कमी के कारण प्राण संकट में है ,उनके जीवन को बचाने हेतु आगे भी जीवन में रक्तदान करते रहने का संकल्प लिया गया


कार्यक्रम में दिल्ली से सुरेंद्र सिंह एवं

अमेरिका से अजय जैन एवं चंदन क्रिरोला ने रक्तदान करने वाले नौजवानों के मनोवल को बढ़ाया कार्यक्रम की विशेषता यह थी

कि प्रातः 9:00 बजे से युवाओं की रक्तदान करने हेतु युवाओ भीड़ उमड़ रही गई थी ,तथा कार्यक्रम में कोस्तुव जोशी प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज विदरामपुर चकलुआ जिन्हें विगत 5 सितंबर को भारत देश के महामहिम राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति परिवार से सम्मानित किया

उनको अजय जैन द्वारा एवं ऋषभ मेहरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक प्राप्त को मनोज पाठक ने सम्मानित कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए

कार्यक्रम में महिला समूह ने

गाय के गोबर से निर्मित अपन युक्त दिए एवं प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जूट बैग भी सम्मानित जनों को भेंट कर प्रतिभा हित करने का कार्य हुआ कार्यक्रम में अजय जैन चंदन बिष्ट, गणेश तिवारी, बालम सिंह, हेम कांडपाल, प्रकाश, रवि पंत, रमेश जोशी बालम सिंह देवपा, हर्ष जलाल, गौरव मेहरा आदि सेकडो लोगों ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595