- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी \ देहरादून आज श्रीनगर से सामाजिक कार्यकर्त्ता मोहन काला ने भी आज बीजेपी का दामन थाम लिया कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए उत्तराखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पीके अग्रवाल और पछवादून जिलाध्यक्ष उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के साथ हजारों की संख्या में लोगो ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली इस बीच पूरा बीजेपी प्रदेश कार्यालय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/02/6f5eb8d20e682bd07856b1fedeb22cec.webp)
बीजेपी ने आज सुबह जहा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पीके अग्रवाल को पत्नी समेत बीजेपी मे शामिल करवाया वही दोपहर मे पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ बीजेपी मे शामिल हो गए इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पीके अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से प्रभावित होकर वो एक बार फ़िर परिवार में आए है और वो पार्टी को बीना लालच मज़बूत करेंगे वही पीके अग्रवाल की पत्नी पछवादून से कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रही लक्ष्मी अग्रवाल ने भी भाजपा का दामन थाम लिया उन्होंने कहा जब पूरा देश और विश्व राम मय हो गया है तो हम भी बीजेपी में शामिल हो रहे है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595