मेडिकल स्टोरों में की ताबड़तोड़ छापामारी मेडिकल स्टोरों में फार्मासिस्ट एवं रजिस्टर्ड स्वामी नहीं मिले

मेडिकल स्टोरों में की ताबड़तोड़ छापामारी मेडिकल स्टोरों में फार्मासिस्ट एवं रजिस्टर्ड स्वामी नहीं मिले
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | सोमवार की दोपहर बाद जिला औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट एवं लालकुआँ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा द्वारा कोतवाली चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोरों में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की गई। जिसके तहत सबसे पहले आशीष मेडिकल, गिरधर मेडिकल, जनता मेडिकल और अरोरा मेडिकल में छापेमारी की। इसके बाद घोड़ानाला क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में भी छापेमारी की गई।
यह भी पढ़ें 👉  मटर गली में नजूल भूमि में अवैध 8 दुकानों को प्राधिकरण ने किया ध्वस्त पैसे की बंदरबांट में नामो का हुआ बड़ा खुलासा > देखे VIDEO

इस दौरान मेडिकल स्टोर में एनआरएक्स दवाइयां को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति मेडिकल स्टोर स्वामी लापरवाह दिखाई दिए। साथ ही कई मेडिकल स्टोरों में फार्मासिस्ट एवं रजिस्टर्ड स्वामी नहीं मिले जिस पर तीन मेडिकल स्टोर स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। जैसे ही मेडिकल स्टोर में छापेमारी शुरू की गई तो अधिकांश मेडिकल स्टोर स्वामी अपने मेडिकल स्टोर बंद करके फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्य राजस्व वसूली रविवार को भी ऑफिस में मौजूद रहेंगे अधिकारी – UPCL

जिस पर जिला औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने मोबाइल फोन पर उक्त मेडिकल स्टोर स्वामियों से बात करते हुए उनकी लताड़ लगाते हुए उनसे अभिलंब औषधि कार्यालय में अभिलेखों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।

नैनीताल जिला औषधि निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ लालकुआँ और बिन्दुखत्ता के आधा दर्जन मेडिकल स्टोरों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन मेडिकल स्टरों के खिलाफ एनआरएक्स की दवाइयां में अनियमितताएं मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किया तथा बार-बार मेडिकल स्टोर बंद कर नदारद रहने वाले मेडिकल स्टोर स्वामियों के खिलाफ भी कार्यवाही की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें 👉  श्री गणेश महोत्सव 19 सितम्बर से 24 सितम्बर श्रीरामलीला मैदान में हर्षोल्लाह के साथ मनाया जायेगा – अध्यक्ष आलोक शारदा

छापेमारी के दौरान लालकुआँ कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी भी मौजूद रहे।

अवैध कनेक्सन जल संयोजन से संचालित कार वाशिंग सेंटर विभाग की मिलीभगत \ अनदेखी ?

अवैध कनेक्सन जल संयोजन से संचालित कार वाशिंग सेंटर विभाग की मिलीभगत \ अनदेखी ?

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,, जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी रामनगर द्वारा अवगत...