नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय जी से भी फोन पर वार्तालाप की उन्होंने भी कहा
इस कर्मचारी की बहुत शिकायतें आ रही हैं आप इसके खिलाफ थाने में मुकदमा लिखवाइए मैं आपके साथ हूं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/PANK.jpg)
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी नगर निगम हल्द्वानी नैनीताल के सहायक लिपिक नगर निगम प्रेम सिंह रौतेला विगत वर्षों से ट्रांसपोर्ट नगर पर कार्यरत थे इनके द्वारा वहां पर भ्रष्टाचार किया गया जिसका खुलासा आरटीआई में हेमंत गोंदिया द्वारा लगातार किया जा रहा है और प्रेम सिंह रौतेला को सूचना आयुक्त सूचना आयोग बुलाकर त्तराखंड सूचना आयोग महोदय ने कारण बताओं नोटिस भी दिया गया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/4444.jpg)
और आयुक्त ने इन पर जुर्माना भी लगाया है सूचना आयोग में क्योंकि यह भ्रष्टाचार करते रहते हैं यह अपनी ड्यूटी के दौरान भी सुबह से शाम तक शराब पीते रहते हैं उनकी इसी गलत कामों की वजह से इन्हें ट्रांसपोर्ट नगर से हटा दिया गया है और यह बहुत परेशान है और शराब पीकर मस्त रहते है इन्होंने आज दिनांक 1 10 2023 को दिन में 12:58 पर हेमंत गोनिया को चार बार कॉल की और गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे कहने लगे तुमने मुझे बर्बाद कर दिया मैं तुम्हें देख लूंगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
प्रेम सिंह रौतेला मोबाइल नंबर 63966 65806 से हेमंत गोनिया एक समाजसेवी है और अपना सीधा-साधा जीवन व्यतीत करते रात दिन विगत वर्षों से गरीब बेसहारों लावारिसों की मदद करते हैं यह हाल है सिस्टम का इस पर जल्द कार्रवाई नहीं की पुलिस ने तो हेमंत गोनिया न्यायालय की शरण लेंगे
आज हेमंत गोनिया ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर शहर कोतवाल को यह शिकायती पत्र दिया और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है और शिकायती पत्र रिसीव कर दिया गया है और हेमंत गोनिया को प्रेम सिंह रौतेला थी जान माल का खतरा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595