दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ

दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल उदयलालपुर, आर.टी.ओ. रोड, हल्द्वानी में दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट आज से शुरू हो गया है। जहां से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन नैनीताल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
  • टूर्नामेंट का शुभारंभ उपनिदेशक खेल श्री सुरेश पांडे (अंतर्राष्ट्रीय धावक), नैनीताल डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, सचिव श्री समित टिक्कू उपाध्यक्ष श्री डी के कांडपाल एवं संदीप गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जहां सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टूर्नामेंट के मुख्य रेफरी पीयूष, किशन तिवारी, किशोर भगत एवं रमेश कोरंगा हैं।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तर प्रदेश एवम दिल्ली के ठगो को मित्र पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे,,,,,जानिए किया है पूरा मामला
  • कार्यक्रम में श्री समित टिक्कू विद्यालय के प्रबंधक / उपाध्यक्ष उत्तराखंड टेबल टेनिस एसोसिएशन / सचिव जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन नैनीताल द्वारा बताया गया कि डिस्ट्रिक टेबल टेनिस एसोसिएशन एवं विद्यालय द्वारा मिलकर खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म देने के साथ ही संसाधनों की समुचित व्यवस्था, बेहतर प्रशिक्षण एवं खेलकिट मुहैया कराया जाना है, जिससे राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इनकी प्रतिभा का डंका बज सके। प्रतियोगिता के पहले दिन कई रोचक मुकाबले देखने को मिले जहां अंडर-11 बालक वर्ग में अरव सिंह एवं अथर्व जुयाल तथा बालिकाओं में मानवी कोरंगा एवं विदुषी शर्मा ने फाइनल में जगह बनाई, अंडर 13 बालक वर्ग में अक्षित अधिकारी, सिद्धार्थ जोशी, अथर्व जुयाल एवं वंश जोशी सेमीफाइनल में तथा बालिकाओं में ख्याति शर्मा और गरिमा बिष्ट ने फाइनल में जगह बनायी, अंडर-15 बालक वर्ग में शिवांग ढसीला, एकलव्य ढींगरा , युवराज अरोड़ा और अविरल खन्ना ने सेमी फाइनल तथा बालिकाओं में भूमिका सुंठा और दिव्या जोशी फाइनल में पहुंचे। अंडर-17 बालक वर्ग में तनुज, अरनव शाह, हिमांशु, प्रियांशु जोशी ने सेमी फाइनल में बालिका वर्ग में भूमिका सुंठा और दिव्या जोशी फाइनल में पहुंचे अंडर 19 में सक्षम मित्तल, सक्षम ढींगरा, एकलव्य ढींगरा और प्रियांशु जोशी ने सेमी फाइनल तथा बालिका वर्ग में भूमिका सुंठा और दिव्या जोशी ने फाइनल में प्रवेश किया।
सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...