शौर्य जागरण कर छुआछूत नशे जैसी विसंगतियों से ऊपर उठकर श्रेष्ठ हिंदू समाज का निर्माण करना है – डां शैलेंद्र>VIDEO

शौर्य जागरण कर छुआछूत नशे जैसी विसंगतियों से ऊपर उठकर श्रेष्ठ हिंदू समाज का निर्माण करना है – डां शैलेंद्र>VIDEO
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी के रामलीला मैदान में बजरंग दल के नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बद्रीनाथ धाम से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के बाद आज हल्द्वानी पहुंची डॉ शैलेन्द्र जी प्रान्त प्रचारक ने कहा कि आज हर रोज कई महिलाओं का अपमान हो रहा है उन्हें जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करा अधर्मियों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है

डॉ शैलेन्द्र ने बताया कि बजरंग दल के नेतृत्व में 19 सितंबर से विश्व हिन्दू परिषद द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बद्रीनाथ धाम से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के बाद आज हल्द्वानी पहुंची है। यात्रा का प्रमुख उद्देश्य हिन्दुओं के शौर्य का जागरण करके, छुआछूत एवं नशे जैसी विसंगतियों से ऊपर उठकर श्रेष्ठ हिंदू समाज का निर्माण करना है। यात्रा का 6 अक्टूबर को हरिद्वार पहुंचने पर होगा विधिवत्त समापन होगा।

अत्याचार को खत्म करने के लिए संकल्प लेना होगा उन्होंने कहा हिंदू मुस्लिम भाई भाई की बात कही जाती है ऐसे में जब वह अपने आपको अपना भाई नहीं मानता है आपकी बहन को अपनी बहन नहीं मानता है तो हिंदू मुस्लिम भाई-भाई कैसे हो गए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर आने वाली हर किसी आपदा को अवसर देने वाले कुछ लोग थोड़े लोभ के लिए अपनी दुकाने \ मकान धर्म विशेष के लोगो को किराये पर दे रहे हैं। यही लोग अपनी पहचान छुपाने के लिए गमछा, तिलक लगा लेते हैं हाथ पर कलावा बांध लेते हैं। ऐसे लोगो को पहचाने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है

यह भी पढ़ें 👉  नशे के कारोबारी आतंकवादियों से घातक इनको मौत की सज़ा होनी चाहिए * दिग्विजय

डॉ शैलेन्द्र ने कहा सऊदी अरब मे मुरारी बाबू जी कथा करने गए तो वहा के सुल्तान ने राम चरित्र मानस को सिर पर रख कर जय श्री राम बोला। जबकि वही गौ मांस का सेवन किया जाता है इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने ऋषि सुनक ने कहा कि वह जी 20 मे एक राष्ट्राध्यक्ष के रुप में बल्कि एक सनातनी के रूप मे भागीदारी कर रहे है। इंडोनेशिया में रुपए पर गणेश जी की प्रतिमा लगी है। रामलीला का आयोजन हो रहा है।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष रवि देव आनंद ने कहा कि आज जगह-जगह नारियों का उत्पीड़न हो रहा है छोटी-छोटी लड़कियों को लव जिहाद में फसाया जा रहा है उन्होंने जोश भरते हुए कहा कि रामायण काल में जब एक नारी का अपमान हुआ तो पूरी लंका को विध्वंस का सामना करना पड़ा वहीं महाभारत के समय द्रोपदी का अपमान हुआ तो कई हजारों अक्षणी सेनाओ को अपनी बलि देनी पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  थोक एवम फुटकर सब्ज़ियों की विक्रय दर लिस्ट जारी मुनाफाखोरी पड़ेगी भारी

ऐसे लोगो को पहचाने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए हमारे लोग जो ऐसे कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मान देना चाहिए ।कश्मीर से शुरू हुई इस शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से यह जानना जरूरी है मुस्लिम लोग भी 10 ,20 वर्ष पूर्व हिन्दू ही थे। इन लोगो ने कहा कि हमारा मजहब बदल गया लेकिन उन्होंने ने अपने बुजुर्ग एवम पीढ़िया नही बदली हैं। अश्पृश्यता को हटाना होगा। हमारे बाल्मीकि लोग ने मैला उठाना स्वीकार कर लिया। लेकिन धर्म नही बदला।इस कार्यकर्म मैं साधु संत, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद एवम दुर्गा वाहिनी की महिलाएं मौजूद रहे।

पुलिस प्रशासन द्वारा रैली के लिए गाड़ियों की अनुमति दी वही कार्यक्रम स्थल के सपीम ही एक युवा द्वारा मोडीफाइड साइलेंसर बुलेट से लगातार पटाखे जैसी तेज़ ध्वनि करते हुए जा रहे युवा को रोककर हल्द्वानी कोतवाल हरेन्द्र चौधरी एवम कालाढूंगी के एसएचओ नंदन सिंह रावत रोक कर युवा से बुलेट कागज़ात , ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा युवा द्वारा कोई भी दस्तावेज न दिखाने पर पुलिस द्वारा यातायात नियमो का पालन न करने पर वाहन को सीज किया गया जिसके पश्चात कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच गर्म गर्मी देखी गई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने किसी तरह से समझा बूझकर मामले को शांत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  NEWS ( हालात-ए-शहर ) किसी बड़े हादसे का है इंतज़ार

दौरान कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष एडवोकेट दीप चन्द्र जोशी, कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र भूटियानि, मुख्य अतिथि स्वर्ण लाल, कार्यक्रम पालक धीरेन्द्र शर्मा रहें। मंच में उपस्थिति लोगों में प्रांत अध्यक्ष विहिप रवि देव आनंद, व्यास पंडित पुष्कर शास्त्री, महंत 108 बालक गिरी जी महाराज, माई यती हरी प्रिया, महंत शंभू गिरी बाबा, गुरुद्वारा सिंह सभा के सरदार रंजीत सिंह, राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी नीलम बहन के साथ ही उपस्थित लोगों में प्रांत मंत्री विहिप डां विपिन चंद्र पांडे, रनदीप पोखरिय, चौधरी समर पाल सिंह, पूजा, कनक चंद, प्रांत संयोजक बजरंग दल अनुज वालिया मौजूद रहें। विधायक सरिता आर्या राम सिंह कैड़ा मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, गजराज बिष्ट , प्रदीप बिष्ट , आनन्द दरमबाल ,तरुण बंसल , पार्षद प्रमोद पंत समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

24 घंटे में आग पर काबू नही पाया तो सम्बन्धित क्षेत्र के डीएफओ एवं रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी तय- धामी

24 घंटे में आग पर काबू नही पाया तो सम्बन्धित क्षेत्र के डीएफओ एवं रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी तय- धामी

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | --मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियों क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से कुमाऊं मण्डल...