कप्तान साहब मदद कीजिए महिला पार्षद बोली मुखानी थाना पुलिस दे रही दबंगों को संरक्षण

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | मुखानी थाना पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं क्राइम बैठक में एसएसपी पंकज भट्ट से सख्त निर्देश मिलने के बाद भी थाने से पीड़ित निराश और हताश होकर एसएसपी के दफ्तर फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक दबंगों के हौसले इतने बुलंद कि महिला पार्षद, उसके पति व बच्चे से दंबगों ने पार्षद के घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पार्षद ने एसएसपी पंकज भट्ट से मुखानी थाना पुलिस पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। एसएसपी ने दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हजारों की संख्या में व्यापारी मशाल लेकर निकले सड़कों पर

वार्ड नंबर 4 की पार्षद नेहा पांडे निवासी जीतपुर निगल्टिया ने एसएसपी पंकज भट्ट को प्रार्थना पत्र सौंप कर कहा कि वह बीती 25 अप्रैल की रात को पति योगेश पांडे, सास व बच्चे के साथ एक शादी समारोह में गई थी। इस बीच उनके पति से कुछ युवकों का विवाद हो गया। जब वह शादी समारोह से बाहर आ रही थीं तो युवकों ने उन्हें घेर लिया और गालीगलौज करते हुए मारपीट की। बाद में युवक उनके घर में घुस गये और पति को जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी को बताया कि मुखानी थाने में तहरीर सौंपी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने दबंगों से जान का खतरा जताया है। इधर, एसएसपी पंकज भट्ट ने मुखानी थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  युवा मुख्यमंत्री, विधायक,मेयर – पत्थरो में अपना भविष्य तलाशते युवा निवर्तमान \ वर्तमान सरकारो की नकामी

बताते चलें कि पिछले कुछ वक्त से मुखानी पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। यहां पीड़ितों की सुनवाई में हीलाहवाली हो रही है। यही वजह है कि पीड़ित एसएसपी और डीआईजी के दफ्तर में फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। कुछ दिन पहले ही सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के पीड़ित एसएसपी के सामने गुहार लगाने पहुंचे थे। जिसके बाद एसएसपी ने मुखानी थाना पुलिस को आरोपी दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  सड़को पर दौड़ रहे वाहनों पर सीओ सिटी शांतनु पाराशर ने कसी लगाम

वहीं दो दिन पहले ही सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में पीड़ित नवीन चंद्र जोशी ने भी मुखानी थाना पुलिस पर सात महीने तक चक्कर कटवाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने ठगी के आरोपी रितेश पांडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...