संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/DSC_0488.jpg)
हल्द्वानी | मुखानी थाना पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं क्राइम बैठक में एसएसपी पंकज भट्ट से सख्त निर्देश मिलने के बाद भी थाने से पीड़ित निराश और हताश होकर एसएसपी के दफ्तर फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/111.jpeg)
जानकारी के मुताबिक दबंगों के हौसले इतने बुलंद कि महिला पार्षद, उसके पति व बच्चे से दंबगों ने पार्षद के घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पार्षद ने एसएसपी पंकज भट्ट से मुखानी थाना पुलिस पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। एसएसपी ने दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये हैं।
वार्ड नंबर 4 की पार्षद नेहा पांडे निवासी जीतपुर निगल्टिया ने एसएसपी पंकज भट्ट को प्रार्थना पत्र सौंप कर कहा कि वह बीती 25 अप्रैल की रात को पति योगेश पांडे, सास व बच्चे के साथ एक शादी समारोह में गई थी। इस बीच उनके पति से कुछ युवकों का विवाद हो गया। जब वह शादी समारोह से बाहर आ रही थीं तो युवकों ने उन्हें घेर लिया और गालीगलौज करते हुए मारपीट की। बाद में युवक उनके घर में घुस गये और पति को जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी को बताया कि मुखानी थाने में तहरीर सौंपी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने दबंगों से जान का खतरा जताया है। इधर, एसएसपी पंकज भट्ट ने मुखानी थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/8208marpit.jpg)
बताते चलें कि पिछले कुछ वक्त से मुखानी पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। यहां पीड़ितों की सुनवाई में हीलाहवाली हो रही है। यही वजह है कि पीड़ित एसएसपी और डीआईजी के दफ्तर में फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। कुछ दिन पहले ही सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के पीड़ित एसएसपी के सामने गुहार लगाने पहुंचे थे। जिसके बाद एसएसपी ने मुखानी थाना पुलिस को आरोपी दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/Screenshot_2022-04-25-10-20-07-79.jpg-1.webp)
वहीं दो दिन पहले ही सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में पीड़ित नवीन चंद्र जोशी ने भी मुखानी थाना पुलिस पर सात महीने तक चक्कर कटवाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने ठगी के आरोपी रितेश पांडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595