सात हजार की आबादी का पानी ठप ट्यूबवेल फुंका

सात हजार की आबादी का पानी ठप ट्यूबवेल फुंका
ख़बर शेयर करें -

ट्यूबवेलों के खराब होने का क्रम लगातार जारी पुरानी मोटरो के भरोसे विभाग

हल्द्वानी। करोडो खर्च करने के बाद भी हल्द्वानी – काठगोदाम की जनता में पीने के पानी के त्राहि त्राहि कहा विभागीय अधिकारी | अभी कुछ दिनों पूर्व जल संस्थान के अधिकारियो के द्वारा इस वर्ष पानी की कमी नहीं होने दी जायेगी कहा गया था |

परन्तु ज़मीनी स्तर पर दावे खोखले हुए साबित शहर में गर्मी बढऩे के साथ ही ट्यूबवेलों के खराब होने का क्रम भी चल पड़ा है। इस बार हाईडिल गेट नैनीताल रोड के पास वाले ट्यूबवेल की मोटर फुंक गई। इससे सात हजार की आबादी के समक्ष पेयजल संकट खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बैखौफ बदमाशो की पुलिस को चुनौतियां तड़तड़ाई गोलियां,,,,,,,,,,

हालांकि जल संस्थान पांच दिन के भीतर ट्यूबवेल दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल करने का दावा कर रहा है। हाइडिल गेट वाला ट्यूबवेल मंगलवार की सुबह खराब हो गया। इसके खराब होने से बेड़ीखत्ता दमुवाढूंगा, हिमालयन कालोनी, एचएमटी कालोनी, हाइडिल कालोनी, बिठौरिया आदि क्षेत्रों की करीब सात हजार आबादी प्रभावित हुई है। इधर सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि ट्यूबवेल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। चार से पांच दिन में इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  करोडो खर्च नतीजा शून्य

फिलहाल प्रभावित क्षेत्र में टैंकरों से आपूर्ति की जा रही है। बताया गया कि करीब डेढ़ साल पहले यह ट्यूबवेल खराब हुआ था। पानी न मिला तो करेंगे आंदोलन वार्ड-59 के गणपति विहार, जोशी विहार, चौधरी कालोनी, आम का बगीचा आदि क्षेत्रों में जबर्दस्त पेयजल संकट बना है। इन क्षेत्रों में करीब 100 से अधिक परिवार परेशान हैं। जल संस्थान के अफसरों को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। संस्थान एकाध टैंकर भेजकर खानापूर्ति कर रहा है जबकि प्रभावित परिवारों को पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है। लोगों में खासा आक्रोश है और जल्द आपूर्ति दुरुस्त न की तो लोग सड़कों पर उतर आंदोलन करने को विवश होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पैसे की चाहत में ज़िन्दगी से खिलवाड़

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी रविवार की दोपहर महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम नैनीताल हाईवे मार्ग स्थित...