नगर निगम सभागार हल्द्वानी मे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

नगर निगम सभागार हल्द्वानी मे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HSN ” हल्द्वानी | माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवम माननीय जिला न्यायधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन के दृष्टिगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनीयर सिविल जज बीनू गुलयानी द्वारा नगर निगम सभागार हल्द्वानी मे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लॉक डाउन में बेवजह घूमते वाहनों पर होगी सख्त कार्यवाही >कोतवाल मनोज रतूड़ी

जिसमे सीनियर सिविल जज बीनू गुलयानी द्वारा श्रमिको के हित सम्बन्धित कानूनों व स्थाई लोक अदालत व आग्रमि राष्ट्रिय लोक अदालत के विषय मे जानकारी दी , तथा पराविधिक स्वय सेवक श्रीमती उमा भंडारी द्वारा श्रमिक कार्ड, ई. श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, समाज कल्याना की पेंशन स्कीम, विधिक जानकारी दी ।।

यह भी पढ़ें 👉  ओखलकांडा के सड़क हादसे में 9 परिवारों के चिराग बुझने के बाद जागा प्रशासन

उक्त कार्यक्रम मे एस आई प्रकाश पोखरियाल ,चाइल्ड हेल्प लाइन की सगीता शेखर राव, एडवोकेट चन्दन सिंह बोहरा, सवास्थ्य निरीक्षक चतुर सिह , स्वच्छता कर्मी ,मजदूर यूनियन इत्यादि उपस्थित रहे व , मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला , व नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय जी , सहनगर आयुक्त गणेश भटट जी, कार्यालय अधीक्षक श्याम सिंह खत्री जी के विशेष सहयोग से शिविर का सफलतम आयोजन नगर निगम सभागार में किया गया।।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...