UP के गैस एजेंसी संचालक कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कालाबाज़ारी करते धरे गए सिटी मजिस्ट्रेट ने किया भंडाफोड़ >VIDEO

UP के गैस एजेंसी संचालक कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कालाबाज़ारी करते धरे गए सिटी मजिस्ट्रेट ने किया भंडाफोड़ >VIDEO
ख़बर शेयर करें -

वर्ष 2019 में भी हीरानगर में एक नामी गैस एजेन्सी के मालिक द्वारा संचालित कमर्शियल \ डोमेस्टिक गैस सिलेंडरो का ज़खीरा ज़ब्त किया गया था

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HSN ” हल्द्वानी | बरेली से सितारगंज जा रहे कमर्शियल गैस सिलेंडरों को अवैध तरीके से हल्द्वानी में फलफूल रहा अवैध रूप से सप्लाई हो रहे कमर्शियल गैस सिलेंडर के गोरखधंधे का सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रवि सनवाल और पूर्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहाँ कमर्शियल गैस सिलेंडर की तीनों गाड़ियों को मौके पर ही सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  90 लीटर कच्ची शराब बरामद

यदि बात की जाये यही प्रकरण विगत कई वर्षो पूर्व भी हीरानगर में ही एक अवैध गोदाम में एक नामी गैस एजेन्सी के मालिक द्वारा संचालित किया जा रहा था

वर्ष 2019 में हीरानगर में एक नामी गैस एजेन्सी के मालिक द्वारा संचालित कमर्शियल \ डोमेस्टिक गैस सिलेंडरो का ज़खीरा ज़ब्त किया गया था

उस वक़्त भी कमर्शियल \ डोमेस्टिक गैस सिलेंडरो का ज़खीरा ज़ब्त किया गया था

शहर में अवैध रूप से सप्लाई हो रहे कमर्शियल गैस सिलेंडर की बिक्री का सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने सयुंक्त रूप से भंडाफोड़ किया है। शहर के बीचों – बीच हीरानगर मुखानी क्रियाशाला के पास बड़ी संख्या में

यह भी पढ़ें 👉  चार दिन बंद रहेंगे शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय समस्त शैक्षणिक संस्था व आंगनवाडी केन्द्र

उक्त लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया है, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया या लम्बे समय से शिकायत प्राप्त हो रही थी की अन्य जनपदों से व्यावसायिक गैस अवैध रूप से हल्द्वानी क्षेत्र में वितरित की जा रही है वहीं आज बुधवार को कमर्शियल गैस सिलेंडरों की गाड़ियां जो कि बरेली से आई थी जिसे सितारगंज जाना था, लेकिन इसे हल्द्वानी लाया गया और हीरा नगर के पास अवैध तरीके से बेचा जा रहा था। फिर शहरभर के तमाम रेस्टोरेंट्स में सप्लाई की जानी थी, सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया की बरेली से बड़े ट्रकों में कमर्शियल सिलेंडर आते हैं, जिन्हें यहां हल्द्वानी में छोटी गाड़ियों में भरकर के बेचा जाता हैं। फिलहाल तीन गाड़ियों को सील कर दिया गया है। वहीं पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बताया की संबंधित धाराओं में पूर्ति विभाग ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।