संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी में भैंस चोरी का मामला दर्ज हुआ है और इसके लिए पुलिस को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश का इंतजार करना पड़ा। मामला लगभग 8 महीने पुराना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम हाथीखाल अर्जुनपुर हल्द्वानी निवासी खष्टी देवी की दो भैंस 21 जनवरी 2022 को चोरी हो गई।




खष्टी देवी की आर्थिक हालात ठीक नहीं है, वह अपने परिवार का भरण पोषण दूध व अन्य चीजे बेच कर करती है। उन्होंने अपने घर के हालात सुधारने के लिए दो भैंस कर्ज लेकर खरीदी थी, लेकिन जब तक हालात अच्छे होते उनकी गौशाला में बधी दो दुधारू भैंस चोरी हो गई। भैंस चोरी होने के बाद वह मंडी चौकी गयी, परन्तु पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और मुकदमा दर्ज नहीं किया।
इसके बाद उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से भी सपंर्क किया, लेकिन मदद नहीं मिली तो मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष पहुंच गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से मामले में एफआइआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद पुलिस ने मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। भैंस चोरी का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया है।
यदि बात की जाए ऐसा ही मामला काफी समय पूर्व उत्तर प्रदेश में भी आया था – जब उत्तर प्रदेश की पूरी पुलिस भैंस ढूढ़ने निकली थी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595