शहर में किसी भी जगह पर अवैध तरीके से अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह
दुकान के आगे सड़क घेरने वालों की अब खैर नही
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | आज हल्द्वानी में आज नगर निगम – शासन प्रशासन -लोक निर्माण विभाग एवम पुलिस की टीम के साथ संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई है कई कई प्रतिष्ठानों के स्टॉल जो सड़क के किनारे लगाए गए थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/09/BBBBBBBBB.jpg)
- उनको भी नगर निगम की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है कुछ प्रतिष्ठानों में काफी सारी गंदगी देखने को मिली जिसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा चालान की कार्रवाई भी की गई है सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा शहर में किसी भी जगह पर अवैध तरीके से अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथी अन्य जगहों पर भी अतिक्रमण को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/09/MMMMMM.jpg)
सिटी में मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने अवैध अतिक्रमण पर आज बड़ी कार्रवाई की है रामपुर रोड के सिंधी चौराहे से लेकर स्टैंडर्ड स्वीट हाउस तक सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया है सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया यहां पर कई सारे दुकानदार हैं जिनके द्वारा अपनी दुकान से आगे सड़क पर स्टॉल लगाकर कामकाज किया जा रहा था जिससे यातायात भी अक्सर बाधित होता है ऐसे में
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595