कुमॉऊ मंडल में 4 सितंबर को स्वेच्छा से टैक्सी संचालन अनिश्चितकालीन बंद रहेगा-महासंघ अध्यक्ष भरत भूषण> VIDEO

कुमॉऊ मंडल में 4 सितंबर को स्वेच्छा से टैक्सी संचालन अनिश्चितकालीन बंद रहेगा-महासंघ अध्यक्ष भरत भूषण> VIDEO
ख़बर शेयर करें -

अनिश्चितकालीन टैक्सी संचालन बंद के दौरान इमरजेंसी होने पर ऐसे वाहनों को नहीं रोका जाएगा जो की इमरजेंसी में अपनी सेवाएं दे रहे – महासंघ के अध्यक्ष भारत भूषण

कुमाऊं मंडल में 4 सितंबर से स्वेच्छा से टैक्सी संचालन अनिश्चितकालीन बंद रहेगा- भरत भूषण
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी नैनीताल जिले में समस्त टैक्सी संचालको द्वारा पूर्ण रूप से अनिश्चितकालीन के टेक्सी संचालन बंद करने के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय के वर्ष 2017 के आदेश के पश्चात उत्तराखंड राज्य के सभी टैक्सी वाहन को नैनीताल शहर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है
यह भी पढ़ें 👉  वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल दीपक रावत ने बहुप्रतीक्षित मानसखण्ड कॉरिडोर एव रोपवे निर्माण को लेकर कुमाऊॅ के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की
  • उच्च न्यायालय के वर्ष 2019 के संशोधित के पश्चात प्रार्थीगणो के द्वारा पुनः याचिका प्रस्तुत की गई है जिसमें सरकार की ओर से समाधान हेतु समीक्षा नहीं की गई है जबकि सरकार के द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जिसमें वीर चंद्र गढ़वाली एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत टैक्सी वाहनों को लिए स्वरोजगार योजना के तहत श्रण दिया गया है वही टैक्सी वाहनों को नैनीताल शहर के अंदर प्रवेश न किए जाने के कारण टैक्सी व्य्वसाय प्रभारित हो रहा है जिसके कारण सभी टैक्सी वाहन संचालकों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके कारण टैक्सी संचालक एवम स्वामी बैंक से लिया गया लोन चुकाने में असमर्थ हो गए हैं सभी के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है जिसको देखते हुए राज्य सरकार की अनदेखी करने के कारण दिनांक 4 \9 \2023 से सभी नैनीताल महासंघ से जुड़ी टैक्सी यूनियन पूर्ण रूप से अनिश्चितकालीन टैक्सी संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है वही महासंघ के अध्यक्ष भारत भूषण ( भानु ) के द्वारा बताया गया है कि अनिश्चितकालीन टैक्सी संचालन के दौरान इमरजेंसी होने पर ऐसे वाहनों को नहीं रोका जाएगा जो की इमरजेंसी में अपनी सेवाएं दे रहे