दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में अंडर-19 एवं अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में अंडर-19 एवं अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन
ख़बर शेयर करें -

शतरंज हमें जीवन में कई बहुमूल्य बातें सिखाता है – समित टिक्कू

  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी देवभूमि शतरंज एसोसिएशन के तत्वाधान में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में अंडर-19 एवं अंदर-9 शतरंज प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन दो दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हुआ खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष श्री समित टिक्कू ने बताया कि शतरंज हमें जीवन में कई बहुमूल्य बातें सिखाता है

वह आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है उन्होंने प्रतियोगिता में सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और जानकारी देते हुए बताया कि अंदर-19 राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 28 सितंबर तक गुजरात में होगा एवं अंडर 9 वर्ग की राष्ट्रीय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 9 नवंबर को झारखंड में होगा अंडर-19 ओपन कैटेगरी में हल्द्वानी के हर्षदीप प्रथम स्थान पर रहे देहरादून की शेराली पटनायक दूसरे स्थान पर रही देहरादून के अरमान सिंह बक्शी तीसरे स्थान पर रहे रुद्रपुर के श्रेयांश साहू चौथे स्थान पर रहे अंडर-19 बालिका वर्ग में देहरादून की शेराली पटनायक प्रथम स्थान पर रही रुद्रपुर की इशिका बंगा दूसरे स्थान पर रुद्रपुर की सम्यकता गुप्ता तीसरे स्थान पर हल्द्वानी की आयुषी कांडपाल चौथे स्थान पर रही अंडर 9 ओपन वर्ग में हल्द्वानी के तेजस तिवारी प्रथम स्थान पर बागेश्वर के सक्षम दर्शन दूसरे स्थान पर रहे वहीं अंडर 9 बालिका वर्ग में सौम्या मेहरा प्रथम स्थान पर व अदविका साहू दूसरे स्थान पर रही इस मौके पर मुख्य अतिथि एसपी सिटी हल्द्वानी श्री हरबंस सिंह जी द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया राज्य शतरंज संघ के महासचिव श्री संजीव चौधरी जी कोषाध्यक्ष डॉ सीमा सिंह श्रीमती गुरमीत कौर श्री समित टिक्कू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे प्रतियोगिता के संचालन में अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर मृत्युंजय सिंह नीरज शाह किशन तिवारी कविता बिष्ट हरेंद्र खाती पवन सिंह मोहम्मद फैज ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...